मिर्जापुर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज 50वां जन्मदिन है. मिर्जापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जन्मदिन कोरोना संकट और भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान में न मनाने का फैसला किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उनकी याद में सड़क किनारे पौधा भी लगाया.
राहुल गांधी ने किया जन्मदिन न मनाने का फैसला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज 50 साल के हो गए हैं. हालांकि इस बार वह अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं. दरअसल राहुल गांधी ने लद्दाख की गलावन घाटी में शहीद हुए जवानों के सम्मान में इस बार अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी जन्मदिन न मनाने की अपील की है.
शहीदों को किया याद
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष की अपील का सम्मान करते हुए मिर्जापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन नहीं मनाया. शहर की कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बाजीराव कटरा में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीदों की याद में सड़क किनारे एक पौधा भी लगाया.
भगवती प्रसाद चौधरी ने दी जानकारी
कांग्रेस प्रदेश अनुसूचित मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि हम महीनों से राहुल गांधी जी के जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे, लेकिन आज देश के माहौल को देखते हुए उन्होंने अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से भी उनका जन्मदिन न मनाने की अपील की है. इसीलिए हमने आज देश के लिए शहादत देने वाले जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
लंबे समय तक करें देश की सेवा
भगवती प्रसाद ने आगे कहा कि राहुल और सोनिया गांधी सिर्फ गांधी परिवार का सदस्य नहीं रह गए हैं. वह लाखों किसानों मजदूरों के परिवार के सदस्य हैं. हम ईश्वर से उनके लंबी उम्र की प्रार्थना करते हैं, जिससे वो लंबे समय तक देश की सेवा कर सकें.