मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आजादी मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े सेनानियों और उनके परिजनों को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया. जिले में कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडे के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विद्यासागर शुक्ल को सम्मानित किया गया. इस दौरान विद्यासागर शुक्ल ने कहा कि उस समय का भारत एक भारत था, आज का भारत, भारत नहीं है. अब हर जगह राजनीति होती है. सरकारी कर्मचारी भी स्वतंत्र होकर काम नहीं कर पा रहे हैं. स्वतंत्र भारत तब होगा जब हर कोई दिए गए अपने-अपने कार्य को सही से करें तब भारत भारत होगा.
मिर्जापुर में 'आजादी मेरा अभिमान' कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी हुए सम्मानित - azadi mera abhiman program in mirzapur
मिर्जापुर जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आजादी मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया.
![मिर्जापुर में 'आजादी मेरा अभिमान' कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी हुए सम्मानित आजादी मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8387704-232-8387704-1597210067753.jpg?imwidth=3840)
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आजादी मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े सेनानियों और उनके परिजनों को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया. जिले में कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडे के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विद्यासागर शुक्ल को सम्मानित किया गया. इस दौरान विद्यासागर शुक्ल ने कहा कि उस समय का भारत एक भारत था, आज का भारत, भारत नहीं है. अब हर जगह राजनीति होती है. सरकारी कर्मचारी भी स्वतंत्र होकर काम नहीं कर पा रहे हैं. स्वतंत्र भारत तब होगा जब हर कोई दिए गए अपने-अपने कार्य को सही से करें तब भारत भारत होगा.