मिर्जापुर: सोनभद्र गोलीकांड मामले में पीड़ितों से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी को नारायणपुर में पुलिस ने रोक लिया. इससे नाराज प्रियंका धरने पर बैठ गईं. वहीं नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता प्रियंका गांधी के हिरासत को लेकर घंटों भजन-कीर्तन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम लोग भजन कर रहे हैं, जिससे सरकार को सद्बुद्धि मिले.
- प्रियंका गांधी की हिरासत के बाद चुनार गेस्ट हाउस के बाहर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने भजन-कीर्तन किया.
- अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता प्रियंका गांधी के हिरासत को लेकर गेट के बाहर घंटों भजन-कीर्तन किया.
- इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सोनभद्र पीड़ितों से मिलने अभी तक सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं गया.
- इतना ही नहीं हमारे नेता प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया है, जब तक घटनास्थल पर जाने नहीं देंगे, तब तक हमारा भजन चलता रहेगा.
अब तक पीड़ितों का कोई दर्द बांटने नहीं पहुंचा और न ही कोई अनुदान की घोषणा हुई. हम सभी लोग इसी बात पर अड़े हैं. प्रियंका भी जिद्द पर अड़ी हैं. जब तक पीड़ित परिवारों से मिलेंगे नहीं, तब तक यह भजन चलता रहेगा.
-अजय कुमार लल्लू, नेता, कांग्रेस