मिर्ज़ापुर: नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ बैनर तले मंगलवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए 9 सूत्रीय मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कर्मचारियों ने एक सप्ताह के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. जिसका जिम्मेदार उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को ठहराया है.
उनकी मांग है कि सीवर में सफाई करने वाले कर्मचारियों की बीमा होना चाहिए. नगर पालिका के स्थायी कर्मचारियों को 7वें वेतन का बना हुआ एरियर मिलना चाहिए. साथ ही कर्मचारियों का वेतन भी समय से मिलना चाहिए. आउट सोर्सिंग कर्मचारी जो 15 से 20 वर्षों से कार्य कर रहे हैं उन्हें बिना कारण बिना रिपोर्ट के जो हटाया जा रहा है. उसे तत्काल वापस लिया जाए.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: दलितों को रिझाने में जुटी कांग्रेस, निकाली रविदास जयंती शोभायात्रा