ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी मामले में बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर आरोप तय, 9 को होगी सुनवाई - मिर्जापुर एमपी एमएलए कोर्ट

पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की मंगलवार को मिर्जापुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने आरोप तय (Vijay Mishra court charges framed) कर दिए हैं. पेशी के बाद पूर्व विधायक को आगरा जेल के लिए रवाना कर दिया गया.

Vijay Mishra court charges framed
Vijay Mishra court charges framed
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 9:10 PM IST

मिर्जापुर : सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी मामले में भदोही जनपद के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने विजय मिश्रा पर आरोप तय करते हुए अगली सुनवाई के लिए 9 अक्तूबर की तारीख तय की है.

मामले में अब नौ अक्टूबर को सुनवाई होगी.
मामले में अब नौ अक्टूबर को सुनवाई होगी.

पुलिसकर्मियों से की थी धक्का-मुक्की : मिर्जापुर जनपद के एमपी-एमएलए कोर्ट में भदोही जनपद के ज्ञानपुर से विधायक रह चुके बाहुबली विजय मिश्रा की सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी व धक्का-मुक्की मामले में पेशी हुई. कोर्ट ने विजय मिश्रा पर आरोप तय करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 9 अक्तूबर तय की है. मिर्जापुर जिले में बीते साल रंगदारी के एक मामले में पूर्व विधायक की एमपी-एमएलए कोर्ट आनंद उपाध्याय की अदालत में पेशी हुई थी. पेशी के बाद कोर्ट परिसर में विजय मिश्रा ने सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की थी. कई पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की थी.

18 को कोर्ट में हुई थी बहस : एसपी ने कई पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था. इसके बाद विजय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. 18 सितंबर को कोर्ट में बहस हुई थी, आरोप तय करने के लिए कोर्ट ने तीन अक्तूबर तारीख दी थी. आज कोर्ट के सुनवाई में विजय मिश्रा पर आरोप तय कर अगली सुनवाई 9 अक्तूबर को करने को कहा है.

पूर्व विधायक की एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई पेशी.
पूर्व विधायक की एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई पेशी.

कई सालों से जेल में है बंद : संपत्ति हड़पने, सामूहिक दुष्कर्म और गैंगस्टर के मामलों में पूर्व विधायक विजय मिश्र कई वर्ष से जेल में बंद चल रहे है. वर्तमान समय में आगरा जेल में बंद है. आगरा जेल से सुबह मिर्जापुर कोर्ट में पुलिस उन्हें पेशी के लिए लेकर आई थी. पेशी होने के बाद शाम को विजय मिश्रा को पुलिस आगरा जेल के लिए लेकर रवाना हो गई.

भदोही में पूर्व विधायक विजय मिश्रा की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा पर एक लाख का इनाम घोषित...जानिए क्या है मामला

मिर्जापुर : सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी मामले में भदोही जनपद के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने विजय मिश्रा पर आरोप तय करते हुए अगली सुनवाई के लिए 9 अक्तूबर की तारीख तय की है.

मामले में अब नौ अक्टूबर को सुनवाई होगी.
मामले में अब नौ अक्टूबर को सुनवाई होगी.

पुलिसकर्मियों से की थी धक्का-मुक्की : मिर्जापुर जनपद के एमपी-एमएलए कोर्ट में भदोही जनपद के ज्ञानपुर से विधायक रह चुके बाहुबली विजय मिश्रा की सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी व धक्का-मुक्की मामले में पेशी हुई. कोर्ट ने विजय मिश्रा पर आरोप तय करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 9 अक्तूबर तय की है. मिर्जापुर जिले में बीते साल रंगदारी के एक मामले में पूर्व विधायक की एमपी-एमएलए कोर्ट आनंद उपाध्याय की अदालत में पेशी हुई थी. पेशी के बाद कोर्ट परिसर में विजय मिश्रा ने सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की थी. कई पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की थी.

18 को कोर्ट में हुई थी बहस : एसपी ने कई पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था. इसके बाद विजय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. 18 सितंबर को कोर्ट में बहस हुई थी, आरोप तय करने के लिए कोर्ट ने तीन अक्तूबर तारीख दी थी. आज कोर्ट के सुनवाई में विजय मिश्रा पर आरोप तय कर अगली सुनवाई 9 अक्तूबर को करने को कहा है.

पूर्व विधायक की एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई पेशी.
पूर्व विधायक की एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई पेशी.

कई सालों से जेल में है बंद : संपत्ति हड़पने, सामूहिक दुष्कर्म और गैंगस्टर के मामलों में पूर्व विधायक विजय मिश्र कई वर्ष से जेल में बंद चल रहे है. वर्तमान समय में आगरा जेल में बंद है. आगरा जेल से सुबह मिर्जापुर कोर्ट में पुलिस उन्हें पेशी के लिए लेकर आई थी. पेशी होने के बाद शाम को विजय मिश्रा को पुलिस आगरा जेल के लिए लेकर रवाना हो गई.

भदोही में पूर्व विधायक विजय मिश्रा की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा पर एक लाख का इनाम घोषित...जानिए क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.