मिर्जापुर: जिले भर में आज स्वतंत्रता दिवस जोश और उत्साह के साथ मनाया गया. जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने शहीद उद्यान में पहुंचकर ध्वजारोहण किया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों की कुर्बानियों को याद किया और उनको माल्यार्पण कर नमन किया. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि साल 1947 में इसी दिन भारत ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था. देश के आजादी दिलाने में कई महापुरुषों ने बलिदान दिया था. भारत को अंग्रेजों के चुंगल से मुक्ति दिलाने में महात्मा गांधी भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद जैसे महापुरुषों ने अहम भूमिका निभाई थी.
शहीद उद्यान में आए बच्चों को बताया कि कई सालों तक अंग्रेजों द्वारा भारत पर राज किए जाने के बाद 15 अगस्त 1947 को देश मेरा आजाद हुआ था. ब्रिटिश शासन के दौरान देश पर कई तरह से अंग्रेजों ने अत्याचार किए थे. जिसके बाद इन महापुरुषों ने अपनी कुर्बानी देकर अंग्रेजों के चंगुल से देश को मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.