ETV Bharat / state

मिर्जापुर: अब बैंक बंद होने के बाद भी उपभोक्ता जमा कर सकते हैं रुपये

यूपी के मिर्जापुर में ग्राहकों की समस्या को देखते हुए डंकीनगंज के इंडियन इलाहाबाद बैंक शाखा परिसर में कैश रिसाइक्किलर मशीन लगाई गई है. इससे ग्राहकों को काफी सहूलियत हो रही है. अब ग्राहक यहां बैंक बंद होने के बाद भी रुपये जमा कर सकते हैं.

author img

By

Published : May 5, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

लगाई गई कैश रिसाइक्किलर मशीन.
लगाई गई कैश रिसाइक्किलर मशीन.

मिर्जापुर: जिले के डंकीनगंज स्थित इंडियन इलाहाबाद बैंक शाखा परिसर में खाता धारकों की सुविधा के लिए कैश रिसाइक्किलर मशीन लगाई गई है. लॉकडाउन के दौरान बैंकों में लग रही लंबी-लंबी लाइनों को कम करने में यह मशीन कारगर साबित हो रही है. मशीन में 2,000, 200 और 500 के नोट 24 घंटे जमा किए जा सकते हैं. इतना ही नहीं इस मशीन से पैसा निकाल भी सकते हैं. यह मशीन सबसे ज्यादा व्यापारियों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. इस मशीन में बैंक बंद होने के बाद भी पैसा जमा कर सकते हैं.

लगाई गई कैश रिसाइक्किलर मशीन.

मिर्जापुर के डंकीनगंज स्थित इंडियन इलाहाबाद बैंक परिसर में पहली बार कैश रिसाइक्किलर मशीन लगाई गई है. ग्राहक इस मशीन के द्वारा देश के किसी भी इलाहाबाद बैंक शाखा का पैसा जमा कर सकते हैं. इतना ही नहीं यहां से रुपये निकाले भी जा सकते हैं. यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.

इसे लेकर कैश जमा करने आए प्रवीण का कहना है कि यह मशीन लग जाने से हम लोगों को बहुत सहूलियत मिल रही है. पहले लंबी-लंबी लाइनों में लगकर पैसा जमा करना होता था. इसमें समय भी लगता था. इधर लॉकडाउन की वजह से और ज्यादा परेशानियां बढ़ गई थीं, लेकिन अब इस मशीन में किसी भी समय आकर हम रुपये जमा कर लेते हैं.

वही बैंक अकाउंटेंट सुरेश चंद पांडे ने बताया कि जनपद में पहली बार ग्राहकों की सुविधा के लिए इस शाखा में यह मशीन लगाई गई है. इससे ग्राहकों का समय भी बच रहा है और लाइन में भी नहीं लगना पड़ रहा है. इसमें 24 घंटे अनलिमिटेड 2000, 500, 200 और 100 रुपये के नोट जमा किए जा सकते हैं.

मिर्जापुर: जिले के डंकीनगंज स्थित इंडियन इलाहाबाद बैंक शाखा परिसर में खाता धारकों की सुविधा के लिए कैश रिसाइक्किलर मशीन लगाई गई है. लॉकडाउन के दौरान बैंकों में लग रही लंबी-लंबी लाइनों को कम करने में यह मशीन कारगर साबित हो रही है. मशीन में 2,000, 200 और 500 के नोट 24 घंटे जमा किए जा सकते हैं. इतना ही नहीं इस मशीन से पैसा निकाल भी सकते हैं. यह मशीन सबसे ज्यादा व्यापारियों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. इस मशीन में बैंक बंद होने के बाद भी पैसा जमा कर सकते हैं.

लगाई गई कैश रिसाइक्किलर मशीन.

मिर्जापुर के डंकीनगंज स्थित इंडियन इलाहाबाद बैंक परिसर में पहली बार कैश रिसाइक्किलर मशीन लगाई गई है. ग्राहक इस मशीन के द्वारा देश के किसी भी इलाहाबाद बैंक शाखा का पैसा जमा कर सकते हैं. इतना ही नहीं यहां से रुपये निकाले भी जा सकते हैं. यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.

इसे लेकर कैश जमा करने आए प्रवीण का कहना है कि यह मशीन लग जाने से हम लोगों को बहुत सहूलियत मिल रही है. पहले लंबी-लंबी लाइनों में लगकर पैसा जमा करना होता था. इसमें समय भी लगता था. इधर लॉकडाउन की वजह से और ज्यादा परेशानियां बढ़ गई थीं, लेकिन अब इस मशीन में किसी भी समय आकर हम रुपये जमा कर लेते हैं.

वही बैंक अकाउंटेंट सुरेश चंद पांडे ने बताया कि जनपद में पहली बार ग्राहकों की सुविधा के लिए इस शाखा में यह मशीन लगाई गई है. इससे ग्राहकों का समय भी बच रहा है और लाइन में भी नहीं लगना पड़ रहा है. इसमें 24 घंटे अनलिमिटेड 2000, 500, 200 और 100 रुपये के नोट जमा किए जा सकते हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.