ETV Bharat / state

मिर्जापुर: प्रसूता की मौत मामले में CMS सहित 4 डॉक्टरों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

मिर्जापुर में प्रसूता की मौत मामले (maternal death case Mirzapur) में पुलिस ने जिला महिला अस्पताल के सीएमएस (District Women Hospital CMS) सहित चार डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
जिला महिला अस्पताल मिर्जापुर
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 9:19 AM IST

मिर्जापुर: प्रसूता की मौत मामले (maternal death case Mirzapur) में पुलिस ने रविवार शाम को जिला महिला अस्पताल के सीएमएस (District Women Hospital CMS) सहित चार डॉक्टरों और अज्ञात पर गैर इरादतन हत्या (culpable homicide meaning in hindi) का मुकदमा दर्ज किया गया. 4 जुलाई को डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हुई थी.

शहर कोतवाली के तिवरानी टोला मोहल्ला की रहने वाली वैशाली दुबे चार जुलाई की सुबह जिला महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई थी. बेटी को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप था कि प्रसव के समय डॉक्टर नहीं थे. डॉक्टर की लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत हुई. परिजनों के आरोप पर जांच टीम गठित की गई.

मामले के बारे में जानकारी देते सीओ सिटी प्रभात राय

तीन दिन पहले डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने प्रसूता के परिजनों और डॉक्टर का बयान दर्ज किया था. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मृतका के पति अनुराग की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. शहर कोतवाल अरविंद मिश्रा ने बताया कि जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय पांडेय, डॉ. प्रदीप भाष्कर, डॉ. वंदना, डॉ. करिश्मा व अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. टीम मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 16 लोग कोरोना पॉजीटिव, स्वास्थ विभाग में हड़कंप

सीओ सिटी प्रभात राय का कहना है कि प्रसूता की मौत के मामले में परिजनों की तरफ से डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया गया था. परिजनों की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: प्रसूता की मौत मामले (maternal death case Mirzapur) में पुलिस ने रविवार शाम को जिला महिला अस्पताल के सीएमएस (District Women Hospital CMS) सहित चार डॉक्टरों और अज्ञात पर गैर इरादतन हत्या (culpable homicide meaning in hindi) का मुकदमा दर्ज किया गया. 4 जुलाई को डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हुई थी.

शहर कोतवाली के तिवरानी टोला मोहल्ला की रहने वाली वैशाली दुबे चार जुलाई की सुबह जिला महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई थी. बेटी को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप था कि प्रसव के समय डॉक्टर नहीं थे. डॉक्टर की लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत हुई. परिजनों के आरोप पर जांच टीम गठित की गई.

मामले के बारे में जानकारी देते सीओ सिटी प्रभात राय

तीन दिन पहले डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने प्रसूता के परिजनों और डॉक्टर का बयान दर्ज किया था. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मृतका के पति अनुराग की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. शहर कोतवाल अरविंद मिश्रा ने बताया कि जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय पांडेय, डॉ. प्रदीप भाष्कर, डॉ. वंदना, डॉ. करिश्मा व अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. टीम मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 16 लोग कोरोना पॉजीटिव, स्वास्थ विभाग में हड़कंप

सीओ सिटी प्रभात राय का कहना है कि प्रसूता की मौत के मामले में परिजनों की तरफ से डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया गया था. परिजनों की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.