मिर्जापुर: चित्रकूट जेल में बंद भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. मिर्जापुर जिले के विंध्याचल कोतवाली में बाहुबली विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पूर्व सभासद अवनीश मिश्रा ने 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने व धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 386 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
इसके कुछ दिन पहले पूर्व सभासद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर विजय मिश्रा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. अवनीश मिश्रा ने विधायक विजय मिश्रा और उनके सहयोगियों पर जेल से ही रंगदारी गुंडा टैक्स के रूप में 15 लाख रुपये मांगने और अपहरण कर हत्या की धमकी देने की शिकायत पुलिस से की थी.
अवनीश मिश्रा का कहना है कि हमने एमएलसी के चुनाव में इनकी मदद की थी. इसके बाद भी लोगों को भेज कर पैसे मांगने के लिए दबाव बनाते थे. तीन दिन पहले 15 लाख मांगने के साथ धमकी भी दी गई थी.
उन्होंने कहा कि पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. अगर मेरे या मेरे परिवार के साथ कुछ भी होता है, तो इसकी जिम्मेदारी बाहुबली विधायक और उनके गुर्गों की होगी. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर विजय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.