मिर्जापुरः कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने शनिवार को मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीज और तीमरदारों से बातचीत की. साथ ही एसआईसी के मौके न मिलने पर भड़क गए. इस दौरान उन्होंने मरीजों व चिकित्सकों के लिए अस्पताल में हर सुविधा के लिये मदद करने का आश्वासन दिया.
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों व अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से वार्ता कर अस्पताल से मिल रही दवा, इलाज व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इमरजेंसी वार्ड में लगाये गये बैरीकेटिंग के लिये रस्सी के स्थान पर एल्युमीनियम का सेक्शन लगाने का निर्देश चिकित्सा अधीक्षक को दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि मरीज और डाक्टरों के मध्य उचित दूरी भी बनी रहे, जिससे मरीजों का भली भांति उपचार हो सके.
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के मंडलीय अस्पताल में पहुंचने पर एसआईसी के न मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने एसआईसी से कहा कि 'आपको हमारे साथ रहना चाहिए. एसआईसी बोले, भीड़ हो गई थी मंत्री ने कहा मैं भीड़ में आ सकता हूं, आप नहीं आ सकते आप कहें तो हम चले जाएं. आपको भीड़ से दिक्कत है आपका काम ही भीड़ का है. मैं यहां पर आपकी मदद करने आया हूं, आप कह रहे हैं भीड़ हो जा रही है. मंत्री बोले हम लोग जनता के लिए खड़े हैं. आपको और हमको वेतन सरकार इसीलिए देती है कि हम लोग जनता की सेवा करें.'
पढ़ेंः डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, व्यापारी खुलकर करें व्यापार
कैबिनेट मंत्री ने चिकित्सक कक्ष में जाकर डाक्टरों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओ को सुना. साथ ही निस्तारण के लिए एसआईसी को निर्देशित किया. मंत्री ने कहा कि 'अस्पताल में जिन भी सुविधाओं संयत्रो की आवश्यकता हो उसका प्रस्ताव बनाकर दें. अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने में पूरी मदद की जाएगी. डॉक्टर और हम सभी सरकार के अंग हैं. मरीजों व जनता की सेवा के लिये कार्य दोनों लोगों का है. अस्पताल में जो भी सुविधाए उपलब्ध हैं मरीजो को मुहैया कराया जाईं और उनका समुचित इलाज हो सके. बाहर की दवाईयां न लिखी जाएं. इसकी शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'
अस्पताल के निरीक्षण के पहले कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्त शिविर का आयोजन किया गया था. वहां पर अस्पताल के ब्लड बैंक में लगाए गए रक्त शिविर में जाकर रक्तदाताओं से वार्ता कर उन्हें इस पुनीत कार्य के लिये शुभकामना व बधाई दी.
पढ़ेंः मंत्री दानिश आजाद बोले, सर्वे के बाद मदरसे न तो बंद होंगे और न ही चलेगा बुलडोजर