मिर्जापुर: हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी में सोलापुर (महाराष्ट्र) से बिहार जा रही प्रवासी श्रमिकों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में चालक समेत पांच प्रवासी मजदूर घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
बस में कुल 24 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है. जिले के हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमडगंज घाटी बड़का मोड़ के पहले महाराष्ट्र से 24 प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार के रोहतास जिला जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें बस चालक समेत पांच युवक घायल हो गए.
चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में सवार प्रवासी मजदूरों को बाहर निकला. इसके बाद पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज ले जाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है सभी घायलों की स्थिति सामान्य है.