मिर्जापुर: जमालपुर थाना क्षेत्र के भरेवल बिन्दपुरवा गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक अधेड़ किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. किसान की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस किसान के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
बता दें कि जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. जमालपुर थाना क्षेत्र के भरेवल बिन्दपुरवा गांव में अकेले झोपड़ी में सो रहे किसान मुन्नीलाल की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मृतक के शव के पास से खून से सना फावड़ा मिला है. वारदात के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव के पास खून से सने रखे फावड़े को बरामद कर हत्या के कारणों का पता करने और अज्ञात बदमाशों के तलाश में जुट गई है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जल्द ही खुलासे करने की बात कर रही है.