ETV Bharat / state

दुल्हे ने नहीं दिया दहेज, दुल्हन ने लौटायी बारात

यूपी के मिर्जापुर जिले में दूल्हा पक्ष के द्वारा दुल्हन को दहेज न दिए जाने पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया. इस घटना के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को चौकी ले गई.

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 12:43 AM IST

दुल्हन ने लौटायी बारात
दुल्हन ने लौटायी बारात

मिर्जापुर : अभी तक आपने सुना होगा कि दहेज ना पूरा होने पर दूल्हा पक्ष के लोग शादी से इंकार कर देते हैं. मगर मिर्जापुर में इसके उलट दूल्हा पक्ष के द्वारा दुल्हन को दहेज न दिए जाने पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया. इस घटना के बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने लगा. इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को चौकी ले गई.

बिन दुल्हन लौटा दूल्हा

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी अंतर्गत गरदा बाबा मंदिर पर हो रही शादी में दूल्हा पक्ष द्वारा दहेज की रकम पूरी न किए जाने पर, दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी करने से इन्कार कर दिया. इससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को चौकी ले आई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह-समझौता कराकर मथुरा जिले से आये दूल्हा पक्ष के लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया.

शादी कराने वाले दलाल हैं सक्रिय

बताया जा रहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र राजगढ़ में इन दिनों कम पढ़ी लिखी और गरीब तबके की लड़कियों की अन्य जनपदों व प्रदेशों के लड़कों से पैसा लेकर दलाल शादी बहुत तेजी के साथ करा रहे हैं. शादी क्षेत्रीय दलाल के माध्यम से मथुरा के रहने वाले युवक के साथ एक लाख रुपये में तय की गई. नियत समय पर गरदा बाबा मंदिर पर शादी करने के लिए दोनों पक्ष एकत्रित हुए. पहले से तय किए गए दूल्हा पक्ष द्वारा दुल्हन पक्ष को एक लाख रुपया देना था. दूल्हा पक्ष के द्वारा दहेज की रकम पूरी नहीं देने पर दुल्हन पक्ष ने शादी से इन्कार कर दिया. वहीं दुल्हा पक्ष का कहना था कि दहेज की पूरी रकम शादी करा रहे दलाल को दे दिया गया है. विवाद की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई. जिसके बाद दोनों पक्ष माफीनामा लिखकर आपस में सुलह समझौता कर घर चले गए. साथ ही पुलिस सक्रिय दलालों की तलाश में जुट गयी है.

मिर्जापुर : अभी तक आपने सुना होगा कि दहेज ना पूरा होने पर दूल्हा पक्ष के लोग शादी से इंकार कर देते हैं. मगर मिर्जापुर में इसके उलट दूल्हा पक्ष के द्वारा दुल्हन को दहेज न दिए जाने पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया. इस घटना के बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने लगा. इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को चौकी ले गई.

बिन दुल्हन लौटा दूल्हा

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी अंतर्गत गरदा बाबा मंदिर पर हो रही शादी में दूल्हा पक्ष द्वारा दहेज की रकम पूरी न किए जाने पर, दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी करने से इन्कार कर दिया. इससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को चौकी ले आई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह-समझौता कराकर मथुरा जिले से आये दूल्हा पक्ष के लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया.

शादी कराने वाले दलाल हैं सक्रिय

बताया जा रहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र राजगढ़ में इन दिनों कम पढ़ी लिखी और गरीब तबके की लड़कियों की अन्य जनपदों व प्रदेशों के लड़कों से पैसा लेकर दलाल शादी बहुत तेजी के साथ करा रहे हैं. शादी क्षेत्रीय दलाल के माध्यम से मथुरा के रहने वाले युवक के साथ एक लाख रुपये में तय की गई. नियत समय पर गरदा बाबा मंदिर पर शादी करने के लिए दोनों पक्ष एकत्रित हुए. पहले से तय किए गए दूल्हा पक्ष द्वारा दुल्हन पक्ष को एक लाख रुपया देना था. दूल्हा पक्ष के द्वारा दहेज की रकम पूरी नहीं देने पर दुल्हन पक्ष ने शादी से इन्कार कर दिया. वहीं दुल्हा पक्ष का कहना था कि दहेज की पूरी रकम शादी करा रहे दलाल को दे दिया गया है. विवाद की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई. जिसके बाद दोनों पक्ष माफीनामा लिखकर आपस में सुलह समझौता कर घर चले गए. साथ ही पुलिस सक्रिय दलालों की तलाश में जुट गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.