मिर्जापुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व नोएडा विधायक पंकज सिंह मिर्जापुर पहुंचे. वो प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हमने जो साढ़े 4 वर्ष में विकास कार्य किए हैं, उसी के आधार पर कह सकते हैं कि जितनी भारतीय जनता पार्टी की पहले जितनी सीट थीं, उससे भी आगे बढ़ेंगे. उससे एक भी सीट कम नहीं होगी, इतना विश्वास के साथ में कह सकता हूं.
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा में जिस तरह से नौकरियां नीलाम होती थीं, अब ऐसे लोग किसी भी तरीके से लिप्त पाए गए तो उनके घर भी नीलाम हो जाएंगे. इस बात का डर अब सब लोगों को है. अब गरीबों की हक कोई नहीं मार सकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जितनी पहले सीट थी उससे ही आगे बढ़ेंगे उससे एक भी सीट कम नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- अश्लील फोटो वायरल कर आनंद गिरि बदनाम करेगा, पढ़िए नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट...
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह से पूछा गया कि जब इतना विकास हुआ है तो सम्मेलन कराने की क्या जरूरत है और लोगों के बीच जाकर उपलब्धियां गिनाने की क्यों आवश्यकता पड़ रही है तो उन्होंने कहा कोई सरकार और नेता विकास के लिए उत्तरदायी होते हैं. उनकी जिम्मेदारी होती है कि सरकार ने जो काम कराया है, उसका लेखा-जोखा जनता के सामने पेश किया जाए.
प्रदेश में अनेक विकास कार्य किये गये हैं. मिर्जापुर में भी कई काम किए गए हैं. मिर्जापुर में मेडिकल कालेज और विंध्य कॉरिडोर पर काम किया जा रहा है. प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में दिल्ली से दोगुना और मुंबई का 4 गुना बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है. उज्जवला और सौभाग्य योजना का लाभ अनगिनत लोगों को मिल चुका है. मुख्यमंत्री अभ्योदय योजना के तहत तैयारी करने वाले 18 लाख लोगों को फायदा मिला है.