मिर्जापुर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह विंध्याचल पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन और पूजन किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संपूर्ण देश की इच्छा थी कि अयोध्या की धरती पर प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो. 5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री राममंदिर की नींव पूजन करेंगे. इस मौके पर हम घर में दीपावली मनाते हुए खुशियां मनाएंगे. साथ ही उन्होंने प्रदेश में हो रही आपराधिक वारदातों को लेकर विपक्षी दलों के द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था पर उठाए जा रहे सवालों के बारे में भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जब से योगी सरकार आई है, ना किसी से वसूली न किसी से गुंडागर्दी हुई है. राज्य के अंदर किसी की हैसियत नहीं है कि किसी दुकानदार और मकान से वसूली कर सके. राज्य के लोगों को ऐसी कानून व्यवस्था कहां मिलेगी?
मीडिया से बातचीत के दौरान यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 370, 35A और नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल सहित तीन तलाक पर निर्णय लिया गया. तीन तलाक पर निर्णय के बाद मुस्लिम माताओं- बहनों को न्याय मिला है और खुशी भी हुई है. बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जनपद मिर्जापुर के जमालपुर ब्लाक के ओढ़ी गांव के रहने वाले हैं.