मिर्जापुर: विश्व कल्याण के लिए बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा अमरावती चौराहा से दो किलोमीटर दूर विंध्य पर्वत पर उपासना कर रहे हैं. बीजेपी के नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा विंध्य पर्वत पर वर्षों से उपासना करने आते हैं. यहां वह रोज सुबह से लेकर शाम तक साधना करते हैं. हर साल कार्तिक महीने में विंध्य पर्वत पर आकर वह 17 दिनों तक साधना करते हैं. इस दौरान वह केवल फल और दूध का ही सेवन करते हैं.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के एक ऐसे विधायक भी हैं, जो विश्व कल्याण के लिए 26 वर्षों से विंध्य पर्वत पर उपासना कर रहे हैं. ये विधायक हर वर्ष कार्तिक मास में विंध्य पर्वत पर आकर 17 दिन तक उपासना करते हैं. इसके लिए वह रात के ढाई बजे ही सो कर उठ जाते हैं. इसके बाद नित्य क्रिया सम्पन्न कर वह मां की उपासना में जुट जाते हैं. यह विधायक कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के ही नगर क्षेत्र से चुने गए रत्नाकर मिश्रा हैं. बीजेपी विधायक का कहना है कि मां की कृपा से वह गायत्री की साधना कर रहे हैं. वह विश्व कल्याण के लिए 26 सालों से हर साल कार्तिक महीने में यहां उपासना करने आते हैं.
इसे भी पढ़ें- टीपू सुल्तान को किताब से हटा सकते हैं, लेकिन इतिहास नहीं बदल सकते: इतिहासकार इरफान हबीब
बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा का कहना है कि वह विश्व कल्याण के लिए यहां आकर 17 दिन तक तपस्या करते हैं. वह कहते हैं कि मुझमें यह सामर्थ्य नहीं है कि मैं यहां एक क्षण भी रह पाऊं, लेकिन मां ही शक्ति देती हैं और हमें बुलाती हैं.
ब्राम्हण के छह कर्म होते हैं. दान लेना, दान देना, यज्ञ करना, यज्ञ कराना, पठन और पाठन कराना. यह जो मृत्युलोक है, यह कर्मक्षेत्र है. आप जैसा कर्म करेंगे वैसा रास्ता प्राप्त होगा. हमें 26 वर्ष पहले प्रेरणा मिली कि कुछ दिनों जंगल में रहकर विश्व कल्याण के लिए कामना करनी चाहिए. उसी के तहत यहां पर आकर 26 वर्ष से हर साल कार्तिक मास में यह कामना करते हैं कि विश्व का कल्याण हो.
-रत्नाकर मिश्रा, बीजेपी विधायक