मिर्जापुर: श्रमिकों की बेटियों को पढ़ने के लिए स्कूल पैदल न जाना पड़े इसके लिए संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत उन्हें नि:शुल्क साइकिल दी जा रही है. श्रम विभाग ने पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों को सहायक श्रम आयुक्त ने निशुल्क साइकिल वितरण किया. ताकि ये बच्चियां आगे की भी पढ़ाई कर सकें.
बेटियां हुईं खुश
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत जंगी रोड लेबर कॉलोनी स्थित श्रम विभाग के कार्यालय परिसर में पंजीकृत मजदूरों की बेटियों को गुरुवार को साइकिल वितरण किया गया. सहायक श्रम आयुक्त आरके पाठक और श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिमेष कुमार पाण्डेय ने 50 लाभार्थियों को साइकिल दी. साइकिल पाकर गरीब मजदूरों की बेटियों का चेहरा खिल उठा.
किसे मिलता है इस योजना का लाभ
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना संचालित की जा रही है. इस योजना के तहत छात्रवृत्ति देने के साथ ही पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की बेटियों को कक्षा 10 या कक्षा 12 पास करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए और विद्यालय आने जाने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए 3500 रुपये की साइकिल दी जा रही है. साइकिल लेने के लिए श्रमिक की बेटियां हाईस्कूल और इंटर पास की अंक तालिका और अगली कक्षा में प्रवेश करने की शुल्क रसीद और प्रमाण पत्र शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य या जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा हस्ताक्षर करा कर देने पर उन्हें इसका लाभ दिया जाता है.
सहायक श्रम आयुक्त ने बताया
पंजीकृत मजदूरों की बेटियों को आगे की पढ़ाई करने के लिए दूर जाने में कोई दिक्कत न हो और वह अच्छे से पढ़ाई कर सकें इसके लिए सरकार संत रविदास शिक्षा योजना के तहत छात्रवृत्ति के साथ साइकिल भी दे रही है. यहां पर कुल 172 पंजीकृत के निर्माण श्रमिक के बेटियों को साइकिल का लाभ दिया जाना है. आज 50 साइकिल दी गई है. बचे हुए लाभार्थियों को भी जल्द लाभ पहुंचाया जाएगा.