ETV Bharat / state

मुसहर वनवासियों को ऊर्जा राज्यमंत्री ने आवास की सौंपी चाभी - ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह

मिर्जापुर में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने 72वें गणतंत्र दिवस पर मुसहर समुदाय के परिवारों को नए घर की चाभी सौंपी. उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवास पर गृह प्रवेश कार्यक्रम में पूजा पाठ कर हवन किया.

लाभार्थियों को मिले आवास योजना के तहत घर.
लाभार्थियों को मिले आवास योजना के तहत घर.
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 9:37 PM IST

मिर्जापुर: सूबे के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मिर्जापुर के मझवां विकासखंड पहुंचे. उन्होंने 72वें गणतंत्र दिवस पर मुसहर समुदाय के 12 लाभार्थियों को सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आवास की चाभी सौंपी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुसहर वनवासी परिवारों को लगातार समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है. आवास पाए लाभार्थियों ने कहा कि पहले हम लोग झोपड़ी डालकर रहते थे. बारिश और ठंड में रहना मुश्किल होता था. मगर अब छत मिल जाने से बहुत खुशी है.

मुख्यमंत्री आवास योजना.

ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया गृह प्रवेश

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मंगलवार को मझवां विकासखंड के ग्राम पंचायत चकिया निगतपुर पहुंचे. उन्होंने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सामूहिक गृह प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा पाठ की. साथ ही फीता काटकर मुसहर वनवासियों को मकानों का गृह प्रवेश किया. सामूहिक गृह प्रवेश में 12 लाभार्थियों को चाबी सौंपी गई. पहली बार पक्का मकान पाकर मुसहर समाज के लोगों में खुशी देखी गई.

12 मुसहर वनवासियों को दी गई चाभी

मुसहर वनवासियों को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी के तहत जिले में एक साथ एक जगह 12 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नवनिर्मित भवन बनवा कर दिया गया. मुसहर परिवारों का कहना था कि पहले झोपड़ी डालकर या खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर रहते थे. अब सरकार ने सारी व्यवस्था कर दी है. मकान से लेकर शौचालय तक बनवाया गया है.

मुख्यमंत्री आवास के साथ ही यहां पर सड़क और लाइट की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में मझवां विधायक सूचिस्मिता मौर्या मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह समेत विकासखंड से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी मौजूद रहे.

मिर्जापुर: सूबे के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मिर्जापुर के मझवां विकासखंड पहुंचे. उन्होंने 72वें गणतंत्र दिवस पर मुसहर समुदाय के 12 लाभार्थियों को सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आवास की चाभी सौंपी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुसहर वनवासी परिवारों को लगातार समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है. आवास पाए लाभार्थियों ने कहा कि पहले हम लोग झोपड़ी डालकर रहते थे. बारिश और ठंड में रहना मुश्किल होता था. मगर अब छत मिल जाने से बहुत खुशी है.

मुख्यमंत्री आवास योजना.

ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया गृह प्रवेश

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मंगलवार को मझवां विकासखंड के ग्राम पंचायत चकिया निगतपुर पहुंचे. उन्होंने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सामूहिक गृह प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा पाठ की. साथ ही फीता काटकर मुसहर वनवासियों को मकानों का गृह प्रवेश किया. सामूहिक गृह प्रवेश में 12 लाभार्थियों को चाबी सौंपी गई. पहली बार पक्का मकान पाकर मुसहर समाज के लोगों में खुशी देखी गई.

12 मुसहर वनवासियों को दी गई चाभी

मुसहर वनवासियों को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी के तहत जिले में एक साथ एक जगह 12 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नवनिर्मित भवन बनवा कर दिया गया. मुसहर परिवारों का कहना था कि पहले झोपड़ी डालकर या खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर रहते थे. अब सरकार ने सारी व्यवस्था कर दी है. मकान से लेकर शौचालय तक बनवाया गया है.

मुख्यमंत्री आवास के साथ ही यहां पर सड़क और लाइट की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में मझवां विधायक सूचिस्मिता मौर्या मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह समेत विकासखंड से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.