मिर्जापुर: मोदी सरकार में दोबारा मंत्री पद न मिलने पर पहली बार अनुप्रिया पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मंत्री पद मिलना बहुत बड़ी बात नहीं होती है. यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है कि वह किसें बनाएं और किसे न बनाएं.
जानें, क्या कहा अनुप्रिया पटेल ने
- मिर्जापुर के लोगों ने हमारे ऊपर विश्वास कर भारी बहुमत से जिताया है, इसलिए हम उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे.
- हम एनडीए के मजबूत साथी है और आगे भी रहेंगे.
- अपना दल और बीजेपी का गठबंधन पहले भी था, अब भी है और आगे भी रहेगा.
- बुआ-बबुआ का गठबंधन स्वार्थ के लिए बना गठबंधन था, जिसे टूटना ही था.
वहीं, अलीगढ़ में ढाई साल की लड़की के साथ हुए दरिंदगी पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है. सहयोगी दल के नाते योगी जी से हम यह मांग करते हैं कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे अपराधियों के मन मे भय उत्पन्न हो और एक संदेश जाए कि अगर ऐसी कोई घटना होगी तो उसका अंजाम भुगतान पड़ेगा.