ETV Bharat / state

अनुप्रिया पटेल के गढ़ में 15 दिसंबर को बहन पल्लवी पटेल का चुनावी शंखनाद, जनसभा को करेंगी संबोधित

15 दिसंबर को अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल अपनी बहन अनुप्रिया पटेल के गढ़ में चुनावी रैली करेंगी. अपना दल (कमेरावादी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कुशवाहा के मुताबिक समाजवादी पार्टी के साथ उनका गठबंधन है. मिर्जापुर की दो सीटों पर अपना दल (कमेरावादी) की दावेदारी है.

अपना दल (कमेरावादी) की प्रेसवार्ता
अपना दल (कमेरावादी) की प्रेसवार्ता
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 9:21 PM IST

मिर्जापुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रैलियां कर रही हैं. इसके चलते समाजवादी पार्टी से गठबंधन होने के बाद अपना दल (कमेरावादी) ने भी चुनावी रैलियां तेज कर दी हैं. 15 दिसंबर को अपना दल (कमेरावादी) (Apna Dal Kamerawadi) की नेता पल्लवी पटेल अपनी बहन अनुप्रिया पटेल के गढ़ में कमेरा अधिकार रैली के जरिए चुनावी शंखनाद करेंगी. यह जानकारी सोमवार को प्रेसवार्ता कर अपना दल (कमेरावादी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मिर्जापुर की दो सीटों पर उनकी दावेदारी है.



बता दें कि अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल 2200 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद जगह-जगह कमेरा अधिकार रैली का आयोजन कर रही हैं. जिसके चलते 15 दिसंबर को मिर्जापुर के मड़िहान विधानसभा में भी अधिकार रैली प्रस्तावित है. इसमें जातिगत जनगणना, समान शिक्षा नीति, किसानों के अधिकार को लेकर कमेरा समाज को संबोधित करेंगी. साथ ही संबोधन के जरिए अन्य कई अहम मुद्दों पर लोगों को जागरूक भी करेंगी. बता दें कि पल्लवी पटेल की यह रैली मड़िहान विधानसभा के राजगढ़ में होगी.

जानकारी देते हुए अपना दल (कमेरावादी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष



यह भी पढ़ें- Omicron: लखनऊ में धारा 144 लागू, Mask पहनना अनिवार्य, रात 10 बजे के बाद DJ पर बैन


पत्रकारों से बातचीत के दौरान रा. उपाध्यक्ष विनय सिंह कुशवाहा ने बताया कि अपनादल (कमेरावादी) और समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो गया है. सीटों की बंटवारा अभी नहीं किया गया है. कहा कि मिर्जापुर की दो सीटों मड़िहान और चुनार पर पार्टी मजबूत है, जहां वो अपनी दावेदारी पेश केरेंगे. कहा कि अगर सीट मिलती है तो जीत भी हासिल होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रैलियां कर रही हैं. इसके चलते समाजवादी पार्टी से गठबंधन होने के बाद अपना दल (कमेरावादी) ने भी चुनावी रैलियां तेज कर दी हैं. 15 दिसंबर को अपना दल (कमेरावादी) (Apna Dal Kamerawadi) की नेता पल्लवी पटेल अपनी बहन अनुप्रिया पटेल के गढ़ में कमेरा अधिकार रैली के जरिए चुनावी शंखनाद करेंगी. यह जानकारी सोमवार को प्रेसवार्ता कर अपना दल (कमेरावादी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मिर्जापुर की दो सीटों पर उनकी दावेदारी है.



बता दें कि अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल 2200 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद जगह-जगह कमेरा अधिकार रैली का आयोजन कर रही हैं. जिसके चलते 15 दिसंबर को मिर्जापुर के मड़िहान विधानसभा में भी अधिकार रैली प्रस्तावित है. इसमें जातिगत जनगणना, समान शिक्षा नीति, किसानों के अधिकार को लेकर कमेरा समाज को संबोधित करेंगी. साथ ही संबोधन के जरिए अन्य कई अहम मुद्दों पर लोगों को जागरूक भी करेंगी. बता दें कि पल्लवी पटेल की यह रैली मड़िहान विधानसभा के राजगढ़ में होगी.

जानकारी देते हुए अपना दल (कमेरावादी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष



यह भी पढ़ें- Omicron: लखनऊ में धारा 144 लागू, Mask पहनना अनिवार्य, रात 10 बजे के बाद DJ पर बैन


पत्रकारों से बातचीत के दौरान रा. उपाध्यक्ष विनय सिंह कुशवाहा ने बताया कि अपनादल (कमेरावादी) और समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो गया है. सीटों की बंटवारा अभी नहीं किया गया है. कहा कि मिर्जापुर की दो सीटों मड़िहान और चुनार पर पार्टी मजबूत है, जहां वो अपनी दावेदारी पेश केरेंगे. कहा कि अगर सीट मिलती है तो जीत भी हासिल होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.