मिर्ज़ापुर : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल ने एक करोड़ रुपए दिये. विभिन्न अस्पतालों में आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए, अब तक सांसद निधि से एक करोड़ 25 लाख रुपये दे चुकी हैं.
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए जनपदवासियों के स्वास्थ्य को लेकर पल-पल की जानकारी जिला प्रशासन से ले रही हैं और उनकी समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं.अनुप्रिया पटेल ने जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लिए अपनी सांसद निधि से पुनः एक करोड़ रुपए दिया है.
जिला प्रशासन से कहा है कि आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की पूर्ति तत्काल की जाए. इससे पहले जनपद के जिला अस्पताल के कोरोना आईसीयू वार्ड में दो वेंटिलेटर और 100 बेड की खरीद के लिए अपनी सांसद निधि से 25 लाख रुपए दे चुकी हैं.