ETV Bharat / state

किसान की बेटी ने रोशन किया जनपद का नाम, महाविद्यालय ने किया सम्मानित

मिर्जापुर के लालता सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय में पढ़ने वाली बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अंजली पटेल ने जिले का नाम रोशन किया है. अंजली ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है. राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश में प्रथम स्थान लाने के बाद महाविद्यालय में पहुंचने पर प्राचार्य व शिक्षकों की ओर से अंजली पटेल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

किसान की बेटी ने रोशन किया जनपद का नाम
किसान की बेटी ने रोशन किया जनपद का नाम
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 12:24 PM IST

मिर्जापुर: किसान की बेटी ने उत्तरप्रदेश परिवहन विभाग की ओर से लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश में प्रथम स्थान लाकर जनपद के साथ ही पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है. अंजली पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है, जिसको लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने अंजली पटेल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है.

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीलम टण्डन, डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. अंजू सोनकर, डॉ. प्रेम सुंदरी, डॉ. सुमिता बनर्जी, डॉ. कृष्ण कन्हैया, डॉ. हेरम्ब पांडेय, डॉ. विशाल, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. प्रदीप मिश्र ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

किसान की बेटी ने रोशन किया जनपद का नाम
प्राचार्य डॉ. नीलम टण्डन ने कहा कि ग्रामीण अंचल की बेटी ने प्रदेश सरकार की नारी शसक्तीकरण अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया है. राज्य स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर उसने प्रदेश स्तर पर महाविद्यालय के गौरव को बढ़ाने का काम किया है. आज ग्रामीण अंचल की बेटियां भी उच्च शिखर की ओर आगे बढ़ रही हैं.

यह भी पढ़ें- अखिलेश की लोकप्रियता से डरी BJP, इसलिए PM को लग रहा लाल टोपी से डर: सांसद शफीक उर रहमान बर्क

विद्यालय के साथ जनपद और मंडल स्तर प्रथम स्थान आने पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंजली ने भाग लिया. प्रदेश के सभी प्रतिभागीयों को पछाड़ते हुए प्रतियोगिता में खुद को अव्वल साबित करने में सफल रहीं. मिर्जापुर के जमालपुर क्षेत्र के मिल्की (मनऊर) गांव के किसान राजेश कुमार सिंह व आशा कार्यकत्री मां इन्द्रशनी देवी की अंजली बेटी हैं. 10 दिसम्बर को प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान लाने पर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने अंजली को 20 हजार रुपये का चेक व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: किसान की बेटी ने उत्तरप्रदेश परिवहन विभाग की ओर से लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश में प्रथम स्थान लाकर जनपद के साथ ही पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है. अंजली पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है, जिसको लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने अंजली पटेल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है.

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीलम टण्डन, डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. अंजू सोनकर, डॉ. प्रेम सुंदरी, डॉ. सुमिता बनर्जी, डॉ. कृष्ण कन्हैया, डॉ. हेरम्ब पांडेय, डॉ. विशाल, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. प्रदीप मिश्र ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

किसान की बेटी ने रोशन किया जनपद का नाम
प्राचार्य डॉ. नीलम टण्डन ने कहा कि ग्रामीण अंचल की बेटी ने प्रदेश सरकार की नारी शसक्तीकरण अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया है. राज्य स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर उसने प्रदेश स्तर पर महाविद्यालय के गौरव को बढ़ाने का काम किया है. आज ग्रामीण अंचल की बेटियां भी उच्च शिखर की ओर आगे बढ़ रही हैं.

यह भी पढ़ें- अखिलेश की लोकप्रियता से डरी BJP, इसलिए PM को लग रहा लाल टोपी से डर: सांसद शफीक उर रहमान बर्क

विद्यालय के साथ जनपद और मंडल स्तर प्रथम स्थान आने पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंजली ने भाग लिया. प्रदेश के सभी प्रतिभागीयों को पछाड़ते हुए प्रतियोगिता में खुद को अव्वल साबित करने में सफल रहीं. मिर्जापुर के जमालपुर क्षेत्र के मिल्की (मनऊर) गांव के किसान राजेश कुमार सिंह व आशा कार्यकत्री मां इन्द्रशनी देवी की अंजली बेटी हैं. 10 दिसम्बर को प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान लाने पर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने अंजली को 20 हजार रुपये का चेक व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.