ETV Bharat / state

मुकेश मिश्रा हत्याकांड मामले में नामजद सभी आरोपी गिरफ्तार: एएसपी सिटी - Mirzapur ASP City

मिर्जापुर में बहुचर्चित मुकेश मिश्रा हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

etv bharat
मुकेश मिश्रा हत्याकांड
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 10:12 PM IST

मिर्जापुर: बहुचर्चित मुकेश मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शिवशंकर उर्फ चुन्नू यादव और एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी सिटी ने पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 20 जून को मुकेश मिश्रा की पीटकर हत्या की गई थी, जिसमें नौ आरोपी शामिल थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एएसपी सिटी ने बताया कि बीते 20 जून को मुकेश मिश्रा और उसके एक साथी के साथ एक ही जाति के युवकों द्वारा कटरा कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा बाजार में बाइक से जाते समय प्राणघातक मारपीट की थी, जिसमें मुकेश मिश्रा की अगले दिन इलाज के दौरान वाराणसी के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थी. जबकि दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस नृशंस हत्या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था. उस हत्या को लेकर पुलिस पर काफी दबाव था, जिसके चलते पुलिस ने घटना के छठवें दिन सभी नामजद कुल नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन सभी ने पुरानी रंजिश के चलते मुकेश की हत्या की थी. जबकि पीड़ित के घर और मोहल्ले में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- खड़े ट्रक से टकराई अनियंत्रित बाइक, हादसे में दो की मौत, एक घायल

एएसपी सिटी ने कहा कि इसके पूर्व भी मुकेश मिश्रा को इसी समूह द्वारा मारपीट कर घायल किया गया था, जिसमें लिखे गए मुकदमे पर उचित कार्रवाई न किए जाने के चलते 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है. घटना के मुख्य पकड़े गए आरोपी चुन्नू पर कुल 13 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या और हत्या का प्रयास, लूट रंगबाजी, गैंगस्टर सहित कई धाराएं दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: बहुचर्चित मुकेश मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शिवशंकर उर्फ चुन्नू यादव और एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी सिटी ने पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 20 जून को मुकेश मिश्रा की पीटकर हत्या की गई थी, जिसमें नौ आरोपी शामिल थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एएसपी सिटी ने बताया कि बीते 20 जून को मुकेश मिश्रा और उसके एक साथी के साथ एक ही जाति के युवकों द्वारा कटरा कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा बाजार में बाइक से जाते समय प्राणघातक मारपीट की थी, जिसमें मुकेश मिश्रा की अगले दिन इलाज के दौरान वाराणसी के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थी. जबकि दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस नृशंस हत्या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था. उस हत्या को लेकर पुलिस पर काफी दबाव था, जिसके चलते पुलिस ने घटना के छठवें दिन सभी नामजद कुल नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन सभी ने पुरानी रंजिश के चलते मुकेश की हत्या की थी. जबकि पीड़ित के घर और मोहल्ले में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- खड़े ट्रक से टकराई अनियंत्रित बाइक, हादसे में दो की मौत, एक घायल

एएसपी सिटी ने कहा कि इसके पूर्व भी मुकेश मिश्रा को इसी समूह द्वारा मारपीट कर घायल किया गया था, जिसमें लिखे गए मुकदमे पर उचित कार्रवाई न किए जाने के चलते 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है. घटना के मुख्य पकड़े गए आरोपी चुन्नू पर कुल 13 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या और हत्या का प्रयास, लूट रंगबाजी, गैंगस्टर सहित कई धाराएं दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.