मिर्जापुर : आगामी विधानसभा चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को मिर्जापुर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल गैस के दामों का वजह सर्दी है, उनके बयान पर अखिलेश यादव ने सवालिया हमला किया है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी बताए कि जो डीजल और पेट्रोल का मुनाफा हो रहा है उसका क्या हुआ? क्या इससे किसानों की मदद हो पा रही है?
2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने और जीत दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने जंगी रोड स्थित कोणार्क होटल में मीडिया से वार्ता करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल हो गई है. बेरोजगारी, महिला, किसान व्यापारी सभी वर्गों से सरकार का विश्वास उठ चुका है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भाजपा के संकल्प पत्र को भूल चुके हैं. पांच बार के बजट में केवल जनता को सरकार ने लूटा है.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के बयान पर अखिलेश का पलटवार
देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल और गैस के दामों को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि सर्दी के मौसम में तेल के दामों में बढ़ोतरी हो जाती है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के इसी बयान पर अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह क्या तर्क है, मैं नहीं जानता हूं. मगर बीजेपी बताएं कि जो डीजल और पेट्रोल के दामों में मुनाफा हो रहा है उसका क्या हुआ? क्या गरीब, किसान और बेरोजगारों की मदद हो पा रही है? भारतीय जनता पार्टी का यह बहाना है. जिस समय बजट की बात करनी थी, तो मुख्यमंत्री योगी लाल टोपी का रंग बता रहे थे. किसी मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते हैं और लोगों को भटकाने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं.
ईवीएम को हराने के लिए ट्रेनिंग कैंप चल रहा
ईवीएम से हो रहे चुनाव को लेकर उठ रहे सवालों पर अखिलेश यादव ने कहा कि आपके मोहल्ले में लैपटॉप समाजवादी पार्टी का चलता होगा. उसे आप भली-भांति जानते होंगे, जब आप लैपटॉप खोलते होंगे उसमें नेताजी और हमारी तस्वीर दिखाई देती है. क्योंकि समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो हमारी सेटिंग थी. इसलिए ईवीएम को हराने के लिए भी यह ट्रेनिंग कैंप चल रहे हैं. ट्रेनिंग कैंप इसलिए चल रहा है कि चुनाव ईवीएम से भी हो तो भी हराएंगे, सरकार आएगी. सबसे बड़ी लड़ाई हम को हटाने के लिए समाजवादी लोग लड़ेंगे.
अखिलेश यादव 27 फरवरी को कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी का 25 फरवरी से 27 फरवरी तक मंडल स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर साई गार्डेन में चल रहा है. यह कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर गोपनीय रखा गया है. मंडल के सोनभद्र मिर्जापुर भदोही जिले के 12 विधानसभा के हर विधानसभा से सौ-सौ कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. चुनाव में कैसे जीत दिलानी है? इसका मंत्र दिया जा रहा है. दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में आखिरी दिन यानी 27 फरवरी को संबोधित करेंगे और उनको 2022 में सरकार बनाने के लिए बिगुल फूंकेंगे.