मिर्जापुर: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. ईटीवी भारत ने मिर्जापुर स्टेशन पर भीख मांगकर जीवन यापन करने वाली दिव्यांग की समस्या को प्रमुखता से दिखाया था. खबर को संज्ञान में लेते हुए महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह राहत सामग्री लेकर दिव्यांग लालमनी देवी के घर पहुंची और उनका हालचाल जाना.
ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर
महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह ने बताया कि ईटीवी भारत पर खबर देखने के बाद उन्हें दिव्यांग की समस्या के बारे में पता चला, और वे राहत सामग्री लेकर दिव्यांग लालमनी के घर पहुंची. इसके लिए उन्होंने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया.
दिव्यांग के घर पहुंची महिला थाना प्रभारी
ईटीवी भारत की खबर देखने के बाद महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह दल बल के साथ राशन लेकर दिव्यांग लालमनी के घर पहुंची और उन्हें राहत सामग्री दी. उन्होंने दिव्यांग लालमनी को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया. वहीं दूसरी तरफ ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद कई सामाजिक संगठन दिव्यांग की मदद के लिए पहुंच रहे हैं.
स्टेशन पर भीख मांगती है लालमनी
लालमनी देवी कई सालों से रेलवे स्टेशन की सीढ़ी पर बैठकर भीख मांगती हैं, जिससे उनका परिवार चलता है. देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के कारण ट्रेनों की आवाजाही बंद है. जिसके चलते स्टेशन अब खाली हो गया. वहीं दिव्यांग लालमनी देवी घर पर रहने को मजबूर हो गईं. दिव्यांग लालमनी की खबर को ईटीवी ने भारत ने बड़ी प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और लालमनी की मदद की.
पड़ोसियों ने भी कहा ईटीवी भारत का धन्यवाद
लॉकडाउन के कारण परेशान दिव्यांग की मदद करने वाले पड़ोसी नरेंद्र कुमार आजाद ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत के प्रयासों के चलते दिव्यांग लालमनी के बारे में लोगों को जानकारी मिल पाई और उनकी (लालमनी) मदद हो सकी. आज दिव्यांग की मदद के लिए जिला प्रशासन से लेकर सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन: मिर्जापुर की दिव्यांग लालमुनी की दर्द भरी कहानी उन्हीं की जुबानी