ETV Bharat / state

नाबालिक युवती की हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार - अदलहाट थाना क्षेत्र

मिर्जापुर में नाबालिक युवती की हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है.

नाबालिक युवती की हत्या
नाबालिक युवती की हत्या
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 9:23 AM IST

मिर्जापुर: नाबालिक युवती की हत्या के मामले में फरार चल रहे 50 हजार इनमिया को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद किया है.

दरअसल, अदलहाट थाना क्षेत्र (Adalhat police station area) के एक गांव की 15 वर्षीय युवती 25 नवंबर को सुबह शौच के लिए निकली थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन में जुट गए. शाम को गांव के बच्चे पहाड़ी पर पतंग उड़ाने गए थे कि तभी उन्होंने वहां शव देख, जिसकी सूचना ग्रामीणों सहित पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती की पहचान की. बताया जा रहा है कि, युवती के शरीर पर धारदार हथियार मारे जाने के निशान थे. परिजनों की तहरीर पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. परिजनों का आरोप था कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है.

इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें वह घायल हुआ है. आरोपी विकास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. कहा जा रहा है कि आरोपी हर घर नल योजना के तहत गांव में बन रहे पानी टंकी में काम करता था.

यह भी पढ़ें- आसियान समन्वय-2022 में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने हवाई करतब दिखाएंगे जांबाज

मिर्जापुर: नाबालिक युवती की हत्या के मामले में फरार चल रहे 50 हजार इनमिया को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद किया है.

दरअसल, अदलहाट थाना क्षेत्र (Adalhat police station area) के एक गांव की 15 वर्षीय युवती 25 नवंबर को सुबह शौच के लिए निकली थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन में जुट गए. शाम को गांव के बच्चे पहाड़ी पर पतंग उड़ाने गए थे कि तभी उन्होंने वहां शव देख, जिसकी सूचना ग्रामीणों सहित पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती की पहचान की. बताया जा रहा है कि, युवती के शरीर पर धारदार हथियार मारे जाने के निशान थे. परिजनों की तहरीर पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. परिजनों का आरोप था कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है.

इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें वह घायल हुआ है. आरोपी विकास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. कहा जा रहा है कि आरोपी हर घर नल योजना के तहत गांव में बन रहे पानी टंकी में काम करता था.

यह भी पढ़ें- आसियान समन्वय-2022 में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने हवाई करतब दिखाएंगे जांबाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.