मिर्जापुर : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव में तिहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि साढ़े तीन साल में 500 से अधिक ब्राह्मणों की हत्या हुई है. आम आदमी पार्टी नृशंस ट्रिपल मर्डर से आहत परिवार के साथ है. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रत्येक मृत बच्चों पर एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की सरकार से मांग की.
झूठ बोल रही भाजपा
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नए कृषि कानून और कल किसानों के भारत बंद पर बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आम आदमी पार्टी पर किसानों के मुद्दे पर राजनीति करने के बयान पर कहा कि आम आदमी पार्टी किसान आंदोलन के साथ है. भाजपा नोटिफिकेशन के नाम पर झूठ बोल रही है. पार्टी ने किसानों द्वारा भारत बंद के आह्वान का पूर्ण समर्थन किया है.
किसानों के साथ है आम आदमी पार्टी
संजय सिंह ने कहा कि जिन कानूनों का पहले सरकार से बाहर रहते हुए भाजपा विरोध करती थी, आज उन्हीं काले कानूनों को थोप रही है. किसानों के इस विरोध में 'आप' उनके साथ खड़ी है. सभी राजनीतिक दलों को इसमें किसानों का साथ देना चाहिए. क्योंकि यह काला कानून है, जिसके चलते हमारे अन्नदाता पूंजीपतियों के बंधुआ मजदूर हो जाएंगे. कल बुलाये गए भारत बंद पर उन्होंने कहा कि 'आप' सड़क से संसद तक किसानों के साथ थी और रहेगी. हम पहले भी किसानों के साथ थे और आगे भी रहेंगे.
मामले को संसद में उठाएगी आम आदमी पार्टी
लालगंज के बामी गांव में एक ही परिवार के तीन ब्राह्मण बच्चों के नृशंस ट्रिपल मर्डर से आहत पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं. इस हत्या को भी पहले दुर्घटना बताने वाली पुलिस पर किसी को विश्वास नहीं है. परिवार के साथ हम भी सीबीआई जांच की मांग करते हैं. पीड़ित परिवार के प्रत्येक मृतक बच्चों पर एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा. साथ ही संसद का सत्र शुरू होते ही इस मामले को मैं उठाऊंगा.
बांध में दो दिसंबर को मिला बच्चों का शव
एक दिसंबर को लापता हुए तीनों बच्चों का शव 2 दिसंबर को एक बांध में मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस एसआईटी टीम गठित कर हत्यारों की तलाश में जुटी है. मुख्यमंत्री ने भी घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया था, मगर 7 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. पुलिस के हाथ खाली है. एडीजी जोन वाराणसी निरीक्षण कर चुके हैं. इतना ही नहीं, वे परिवार के साथ और अधिकारियों के साथ एक लंबी बैठक भी कर चुके हैं, लेकिन फिर भी कोई नतीजा नहीं निकल पा रहा है. पीड़ित परिवार से मिलने नेता पहुंच रहे हैं. अब इस पूरे मामले को नेता अपने-अपने तरह से भुनाना चाह रहे हैं.