ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल पर वार, टोपी वाले ने बनाई इलेक्ट्रिक विक्टोरिया विंटेज कार - electric victoria vintage car

मिर्जापुर जनपद में इन दिनों मॉडिफाई की गई इलेक्ट्रिक विक्टोरिया विंटेज कार क्रेज छाया है. कार के मालिक ने इसे मॉडिफाई करके विक्टोरिया विंटेज कार का लुक दिया है.

टोपी वाले ने बनाई इलेक्ट्रिक विक्टोरिया विंटेज कार
टोपी वाले ने बनाई इलेक्ट्रिक विक्टोरिया विंटेज कार
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 3:35 PM IST

मिर्जापुर : लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और डीजल-पेट्रोल के दाम लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं. ऐसे माहौल में लोग सस्ते और किफायती ईंधन से चलने वाले वाहनों का विकल्प तलाश रहे हैं. प्रदूषण मुक्त और सस्ते यातायात के लिए इलेक्ट्रिक वाहन उपयुक्त विकल्प है.

इस महंगाई के दौर में लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ने लगा है. इसी क्रम में इन दिनों मिर्जापुर जिले में एक इलेक्ट्रिक कार कौतूहल का विषय बनी हुई है. इस कार को मॉडिफाई करके विक्टोरिया विंटेज कार का लुक दिया गया है.

टोपी वाले ने बनाई इलेक्ट्रिक विक्टोरिया विंटेज कार

इस विक्टोरिया विंटेज कार (इलेक्ट्रिक कार) के मालिक ने इसे आकर्षक और नया लुक दिया है. कार के मालिक आशीष श्रीवास्तव उर्फ टोपी वाले पेसे से समाजसेवी हैं. आशीष श्रीवास्तव 20 सालों से यातायात को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

विक्टोरिया विंटेज कार के लुक में मॉडिफाई इलेक्ट्रिक कार
विक्टोरिया विंटेज कार के लुक में मॉडिफाई इलेक्ट्रिक कार

वह इन दिनों अपनी विक्टोरिया विंटेज कार लेकर मिर्जापुर की सड़कों पर सफर कर रहे हैं. आशीष श्रीवास्तव उर्फ टोपी वाले का कहना है कि वह इस कार के जरिए लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं. वहीं यह कार किफायती ईंधन और प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए काफी अनुकूल है. कार के मालिक आशीष श्रीवास्तव बताते हैं कि डीजल-पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं और वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है.

विक्टोरिया विंटेज कार के लुक में मॉडिफाई इलेक्ट्रिक कार
विक्टोरिया विंटेज कार के लुक में मॉडिफाई इलेक्ट्रिक कार

इन सभी बातों को ध्यान में रखकर इस कार को मॉडिफाई कराया गया है. मॉडिफाई विक्टोरिया विंटेज कार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सड़क पर दौड़ रही इस कार पर लोगों की निगाहें अटक जातीं हैं. कार के आकर्षक लुक को देखकर हर व्यक्ति इसकी सवारी करने की सोचने लगता है.

विक्टोरिया विंटेज कार के लुक में मॉडिफाई इलेक्ट्रिक कार
विक्टोरिया विंटेज कार के लुक में मॉडिफाई इलेक्ट्रिक कार

गुगल से लिया कार मॉडिफाई का आइडिया

मिर्जापुर जिले की सड़कों पर बिना पेट्रोल-डीजल के सड़कों पर फर्राटे भर रही विक्टोरिया विंटेज कार लोगों को काफी पसंद आ रही है. कार के मालिक आशीष श्रीवास्तव बताते हैं कि यातायात के प्रति लोगों को जागरुक करते समय पेट्रोल-डीजल ज्यादा खर्च होता था. इस खर्च को बचाने के लिए उन्होंने मॉडिफाई करके एक इलेक्ट्रिक कार बनाई है. आशीष श्रीवास्तव उर्फ टोपी वाले ने बताया कि जब उन्होंने कार का मॉडल गूगल पर सर्च शुरू किया, तो विक्टोरिया विंटेज कार का मॉडल पसंद आया. जिसके बाद उन्होंने कार मॉडिफाई करने वाले से संपर्क किया और मॉडिफाई कराके विक्टोरिया विंटेज कार का लुक दिया. उन्होंने बताया कि अभी वह मॉडिफाई की गई कार मिर्जापुर में लोगों को जागरुक करने के लिए लेकर आए हैं.

विक्टोरिया विंटेज कार के लुक में मॉडिफाई इलेक्ट्रिक कार
विक्टोरिया विंटेज कार के लुक में मॉडिफाई इलेक्ट्रिक कार

इसे पढ़ें- बनारस में अमित शाह की मौजूदगी में शुरू हुआ 403 विधानसभा सीटों पर गहन मंथन, जानें बैठक की खास बातें..

मिर्जापुर : लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और डीजल-पेट्रोल के दाम लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं. ऐसे माहौल में लोग सस्ते और किफायती ईंधन से चलने वाले वाहनों का विकल्प तलाश रहे हैं. प्रदूषण मुक्त और सस्ते यातायात के लिए इलेक्ट्रिक वाहन उपयुक्त विकल्प है.

इस महंगाई के दौर में लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ने लगा है. इसी क्रम में इन दिनों मिर्जापुर जिले में एक इलेक्ट्रिक कार कौतूहल का विषय बनी हुई है. इस कार को मॉडिफाई करके विक्टोरिया विंटेज कार का लुक दिया गया है.

टोपी वाले ने बनाई इलेक्ट्रिक विक्टोरिया विंटेज कार

इस विक्टोरिया विंटेज कार (इलेक्ट्रिक कार) के मालिक ने इसे आकर्षक और नया लुक दिया है. कार के मालिक आशीष श्रीवास्तव उर्फ टोपी वाले पेसे से समाजसेवी हैं. आशीष श्रीवास्तव 20 सालों से यातायात को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

विक्टोरिया विंटेज कार के लुक में मॉडिफाई इलेक्ट्रिक कार
विक्टोरिया विंटेज कार के लुक में मॉडिफाई इलेक्ट्रिक कार

वह इन दिनों अपनी विक्टोरिया विंटेज कार लेकर मिर्जापुर की सड़कों पर सफर कर रहे हैं. आशीष श्रीवास्तव उर्फ टोपी वाले का कहना है कि वह इस कार के जरिए लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं. वहीं यह कार किफायती ईंधन और प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए काफी अनुकूल है. कार के मालिक आशीष श्रीवास्तव बताते हैं कि डीजल-पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं और वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है.

विक्टोरिया विंटेज कार के लुक में मॉडिफाई इलेक्ट्रिक कार
विक्टोरिया विंटेज कार के लुक में मॉडिफाई इलेक्ट्रिक कार

इन सभी बातों को ध्यान में रखकर इस कार को मॉडिफाई कराया गया है. मॉडिफाई विक्टोरिया विंटेज कार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सड़क पर दौड़ रही इस कार पर लोगों की निगाहें अटक जातीं हैं. कार के आकर्षक लुक को देखकर हर व्यक्ति इसकी सवारी करने की सोचने लगता है.

विक्टोरिया विंटेज कार के लुक में मॉडिफाई इलेक्ट्रिक कार
विक्टोरिया विंटेज कार के लुक में मॉडिफाई इलेक्ट्रिक कार

गुगल से लिया कार मॉडिफाई का आइडिया

मिर्जापुर जिले की सड़कों पर बिना पेट्रोल-डीजल के सड़कों पर फर्राटे भर रही विक्टोरिया विंटेज कार लोगों को काफी पसंद आ रही है. कार के मालिक आशीष श्रीवास्तव बताते हैं कि यातायात के प्रति लोगों को जागरुक करते समय पेट्रोल-डीजल ज्यादा खर्च होता था. इस खर्च को बचाने के लिए उन्होंने मॉडिफाई करके एक इलेक्ट्रिक कार बनाई है. आशीष श्रीवास्तव उर्फ टोपी वाले ने बताया कि जब उन्होंने कार का मॉडल गूगल पर सर्च शुरू किया, तो विक्टोरिया विंटेज कार का मॉडल पसंद आया. जिसके बाद उन्होंने कार मॉडिफाई करने वाले से संपर्क किया और मॉडिफाई कराके विक्टोरिया विंटेज कार का लुक दिया. उन्होंने बताया कि अभी वह मॉडिफाई की गई कार मिर्जापुर में लोगों को जागरुक करने के लिए लेकर आए हैं.

विक्टोरिया विंटेज कार के लुक में मॉडिफाई इलेक्ट्रिक कार
विक्टोरिया विंटेज कार के लुक में मॉडिफाई इलेक्ट्रिक कार

इसे पढ़ें- बनारस में अमित शाह की मौजूदगी में शुरू हुआ 403 विधानसभा सीटों पर गहन मंथन, जानें बैठक की खास बातें..

Last Updated : Nov 22, 2021, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.