मिर्जापुर: आपसी रजिश पर दबंगों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की जमकर पिटाई कर दी. इससे गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
- मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र के रीवा गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला रेशमा देवी का पड़ोस के कुछ लोगों से आपसी विवाद था.
- जिसको लेकर शुक्रवार रात में उनसे विवाद हो गया. जिस पर दबंगों ने जमकर लाठी-डंडे से बुजुर्ग महिला की पिटाई कर दी.
- पिटाई से गंभीर रूप से घायल महिला ने दम तोड़ दिया.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- साथ ही पुलिस ने मामले में परिजनों की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.