ETV Bharat / state

मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत

यूपी के मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग झुलस गए, जिसमें सात की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे में 29 बकरियों को भी मौत हो गई.

आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 2:12 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: प्रदेश में आकाशीय बिजली से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. आकाशीय बिजली गिरने से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भाई-बहन समेत 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में लगभग 10 से अधिक लोग झुलस गए, जिसमें सात की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में 29 बकरियों को भी मौत हो गई.

आकाशीय बिजली गिरने से जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र में चार, सदर तहसील में एक और लालगंज तहसील में एक लोगों की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया है.

अलग-अलग जगह गिरी आकाशीय बिजली
जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र के राजगढ़ विकासखंड अंतर्गत ददरा पहाड़ी गांव में रिश्तेदार के घर आए सगे भाई-बहन घर के बाहर आम के पेड़ के नीचे कुछ काम कर रहे थे. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पूनम 13 वर्ष, पवन 10 वर्ष झुलस गए. आनन-फानन में परिजन दोनों को सीएचसी राजगढ़ ले आए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

जिले के अन्य हादसे
जिले के मड़िहान तहसील के रामपुर रिक्शा के बालनाथ गांव के बाहर पुल पर बैठे थे. तभी तेज बारिश के साथ अकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. मड़िहान तहसील के गुलालपुर के पिंटू की भी इसी हादसे में मौत हो गई. पांचवा सदर तहसील के टाड गांव में 12 वर्षीय मोनू घर के बाहर आम के पेड़ के नीचे बैठा था, आकाशीय बिजली गिरने से उसकी भी मौत हो गई है. वहीं लालगंज तहसील के धोबहा देवघटा गांव के वीरेन्द्र कोल की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी है.

लालगंज तहसील के हलिया थाना क्षेत्र में 9 लालगंज थाना क्षेत्र में अभिषेक, राधा, शशिकांत, ओम नारायण, साधु, पानमति, धनपति ,आशा, आरती और लालगंज की राम करन, लाची करिश्मा आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए.

मड़िहान तहसील के पटेहरा कला के रामदिहल, दखलु ,मड़िहान के छबलु, और राजगढ़ के राम प्रसाद यादव. सदर तहसील के बजटा गांव के सरोज पाल, गीता पाल और नंदिनी गांव के श्यामलाल भी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से झुलस गए. सभी का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

29 बकरियों की मौत
वहीं लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गंगाहरा कला के गिरजाशंकर बकरियों को मझियार गांव में चराने ले गये थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से 29 बकरियों की मृत्यु हो गयी. जिला प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है.

मिर्जापुर: प्रदेश में आकाशीय बिजली से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. आकाशीय बिजली गिरने से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भाई-बहन समेत 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में लगभग 10 से अधिक लोग झुलस गए, जिसमें सात की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में 29 बकरियों को भी मौत हो गई.

आकाशीय बिजली गिरने से जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र में चार, सदर तहसील में एक और लालगंज तहसील में एक लोगों की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया है.

अलग-अलग जगह गिरी आकाशीय बिजली
जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र के राजगढ़ विकासखंड अंतर्गत ददरा पहाड़ी गांव में रिश्तेदार के घर आए सगे भाई-बहन घर के बाहर आम के पेड़ के नीचे कुछ काम कर रहे थे. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पूनम 13 वर्ष, पवन 10 वर्ष झुलस गए. आनन-फानन में परिजन दोनों को सीएचसी राजगढ़ ले आए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

जिले के अन्य हादसे
जिले के मड़िहान तहसील के रामपुर रिक्शा के बालनाथ गांव के बाहर पुल पर बैठे थे. तभी तेज बारिश के साथ अकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. मड़िहान तहसील के गुलालपुर के पिंटू की भी इसी हादसे में मौत हो गई. पांचवा सदर तहसील के टाड गांव में 12 वर्षीय मोनू घर के बाहर आम के पेड़ के नीचे बैठा था, आकाशीय बिजली गिरने से उसकी भी मौत हो गई है. वहीं लालगंज तहसील के धोबहा देवघटा गांव के वीरेन्द्र कोल की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी है.

लालगंज तहसील के हलिया थाना क्षेत्र में 9 लालगंज थाना क्षेत्र में अभिषेक, राधा, शशिकांत, ओम नारायण, साधु, पानमति, धनपति ,आशा, आरती और लालगंज की राम करन, लाची करिश्मा आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए.

मड़िहान तहसील के पटेहरा कला के रामदिहल, दखलु ,मड़िहान के छबलु, और राजगढ़ के राम प्रसाद यादव. सदर तहसील के बजटा गांव के सरोज पाल, गीता पाल और नंदिनी गांव के श्यामलाल भी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से झुलस गए. सभी का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

29 बकरियों की मौत
वहीं लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गंगाहरा कला के गिरजाशंकर बकरियों को मझियार गांव में चराने ले गये थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से 29 बकरियों की मृत्यु हो गयी. जिला प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.