मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. शनिवार को जनपद में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं. इसमें अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसकी जानकारी एडीएम ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है. वहीं इस वायरस से जनपद में एक की मौत भी हो चुकी है.
मिर्जापुर में कोरोना का संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है. इसके चलते शनिवार को जनपद में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. इसमें एडीएम प्रशासन यूपी सिंह के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बता दें कि जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है. इनमें से 191 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. फिलहाल जनपद में कोरोना के 91 केस एक्टिव हैं.
जानकारी की मुताबिक, जनपद में अब तक11,029 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. शनिवार को 265 सैंपलों की रिपोर्ट आई, इनमें 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही शनिवार को भी 301 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. इस वायरस से जनपद में एक की मौत भी हो चुकी है.