मिर्जापुर: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पहला जमालपुर थाना क्षेत्र में शौच के लिए बाहर गयी दो किशोरियों के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म कर दिया. आरोपियों ने किशोरियों को धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे. वहीं दूसरा लालगंज थाना क्षेत्र में भूत-प्रेत झाड़-फूंक इलाज के बहाने बाबा ने युवती के साथ दुष्कर्म किया.
उसी गांव के रहने वाले हैं आरोपी
जमालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित लड़कियों के पिता की तहरीर पर पुलिस उसी गांव के दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दरअसल 8 अगस्त की देर शाम शौच के लिए घर से बाहर गई दो नाबालिग लड़कियों को गांव के ही दो युवकों ने दुष्कर्म किया. पीड़ित नाबालिग लड़कियों के पिता ने मंगलवार को गांव के दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई है. बताया कि उसकी बेटी व भतीजी को जबरदस्ती पकड़कर अस्पताल के बाउंड्री वॉल के अन्दर ले गये और उनके साथ दुष्कर्म किया. दोनों युवतियों को यह बात किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. इस सूचना पर थाना जमालपुर ने पास्को ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है.
झाड़-फूंक के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म
दूसरा लालगंज थाना क्षेत्र में भूत प्रेत झाड़-फूंक इलाज के बहाने बाबा ने युवती के साथ दुष्कर्म किया है. 20 वर्षीय युवती के परिजन ने थाने में तहरीर दिया है कि 9 अगस्त को रात 8 बजे मेरी बेटी के साथ भूत प्रेत के नाम पर झाड़-फूंक से इलाज के बहाने बाबा ने बुलाया. इसके बाद अपने घर के पीछे लगभग 500 मीटर दूर ले जाकर बलात्कार किया. इस सूचना पर थाना लालगंज में नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोनों घटना के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन महेश सिंह अत्री घटनास्थलों का निरीक्षण कर जानकारियां इकट्ठा कर जांच में जुट गए हैं.