मिर्जापुर: जिले के हलिया थाना क्षेत्र के देवघटा पांडेय गांव और लालगंज थाना क्षेत्र के बरकछ चौराहा के पास गैस सिलेंडर का पाइप फटने से घर में आग लग गई. एक जगह आग से दो बच्चों सहित युवक झुलसकर घायल हो गये. वहीं दूसरी जगह आग में घर का सारा सामान और किराने की दुकान जलकर राख हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पहला मामला
लालगंज थाना क्षेत्र के बरकछ चौराहा के पास एक मकान में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं बसंतलाल ने बताया कि चाय बनाते समय गैस के पाइप में आग लगने से घर में रखी एक लाख की नकदी समेत चार लाख का सामान जलकर राख हो गया.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से लड़ाई को तैयार सैफई पीजीआई, 200 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार
दूसरा मामला
हलिया थाना क्षेत्र के देवघटा पांडेय के ग्राम प्रधान मनीष पांडेय के घर पर परिजन गैस सिलेंडर पर चाय बना रहे थे. इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में गैस रिसीव होने से मकान में आग लग गई. पास के कमरे में आग पहुंचने से कमरे में मौजदू नव्या, परी और राजेंद्र पांडेय आग की चपेट में आने से आकर झुलस गए. इस दौरान ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची.जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक आग की चपेट में आने से घर में रखी खाद्यान्न सामग्री जलकर राख हो गई.