ETV Bharat / state

मिर्जापुर: मैजिक और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 18 घायल, 4 गंभीर - मिर्जापुर में मैजिक और ट्रेलर में भीषण टक्कर

मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर एक मैजिक और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 18 लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा में भर्ती कराया गया, जहां चार की गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

मिर्जापुर में मैजिक और ट्रेलर में भीषण टक्कर
मिर्जापुर में मैजिक और ट्रेलर में भीषण टक्कर
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 3:30 AM IST

मिर्जापुर: अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बाराडीह गांव के पास देर शाम वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लौट रहे मैजिक और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 18 लोग घायल हो गए. चीख-पुकार सुन स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जहां चार की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है अहरौरा थाना क्षेत्र के मां भंडारी देवी मंदिर पर एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सभी लोग वापस अपने घर जिगना जा रहे थे. रास्ते में बाराडीह के पास मैजिक चालक अचानक अपनी गाड़ी को सड़क की तरफ मोड़ दिया तभी सोनभद्र की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे हादसे में 18 लोग घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने दौड़कर मैजिक सवारों को बाहर निकाला.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैजिक सवार सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया, जिसमें चार की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. घायलों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है.

स्थानियों का आरोप है कि एक्सीडेंटल जोन में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा में अक्सर डॉक्टर गायब रहते हैं, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छह डॉक्टर नियुक्त है. कागजों में 24 घंटे उनकी ड्यूटी लगती है, लेकिन मौके पर कुछ और ही स्थिति नजर आती है. वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित अहरौरा में अक्सर सड़क दुर्घटना होती है, लेकिन सीएचसी में चिकित्सकों के अभाव में कंपाउंडर व वार्ड बॉय इलाज करते हैं, जिससे समय से इलाज न मिलने से घायलों की स्थिति और बिगड़ जाती है.

मिर्जापुर: अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बाराडीह गांव के पास देर शाम वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लौट रहे मैजिक और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 18 लोग घायल हो गए. चीख-पुकार सुन स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जहां चार की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है अहरौरा थाना क्षेत्र के मां भंडारी देवी मंदिर पर एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सभी लोग वापस अपने घर जिगना जा रहे थे. रास्ते में बाराडीह के पास मैजिक चालक अचानक अपनी गाड़ी को सड़क की तरफ मोड़ दिया तभी सोनभद्र की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे हादसे में 18 लोग घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने दौड़कर मैजिक सवारों को बाहर निकाला.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैजिक सवार सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया, जिसमें चार की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. घायलों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है.

स्थानियों का आरोप है कि एक्सीडेंटल जोन में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा में अक्सर डॉक्टर गायब रहते हैं, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छह डॉक्टर नियुक्त है. कागजों में 24 घंटे उनकी ड्यूटी लगती है, लेकिन मौके पर कुछ और ही स्थिति नजर आती है. वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित अहरौरा में अक्सर सड़क दुर्घटना होती है, लेकिन सीएचसी में चिकित्सकों के अभाव में कंपाउंडर व वार्ड बॉय इलाज करते हैं, जिससे समय से इलाज न मिलने से घायलों की स्थिति और बिगड़ जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.