ETV Bharat / state

ब्रेक फेल होने से यात्रियों से भरी कार में टकराया ट्रक, 18 घायल - मिर्जापुर न्यूज

मिर्जापुर जिले में सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रक यात्रियों से भरी बोलेरो कार से टकरा गया. दुर्घटना में 18 लोग घायल हो गए.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 10:17 PM IST

मिर्जापुर : जिले में सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रक यात्रियों से भरी बोलेरो कार से टकरा गया. दुर्घटना में 18 लोग घायल हो गए. वहीं क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर ले जा रहा बोलेरो चालक मौके से भाग गया. बताया जा रहा कि ट्रक का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है.

घटना हलिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग-135 पर ड्रमंडगंज घाटी के पास की है. घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में घायल 5 लोगों की हालत गंभीर है उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.

ब्रेक फेल होने से यात्रियों से भरी कार में टकराया ट्रक
ब्रेक फेल होने से यात्रियों से भरी कार में टकराया ट्रक

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्लाज से लोड ट्रक मध्य प्रदेश की तरफ से आ रहा था. ड्रमंडगंज के पास ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और दूसरी तरफ से आ रही कार से टकरा गया. टक्कर लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. दुर्घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: मंत्री के बेटे आशीष समेत तीन आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज

मिर्जापुर : जिले में सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रक यात्रियों से भरी बोलेरो कार से टकरा गया. दुर्घटना में 18 लोग घायल हो गए. वहीं क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर ले जा रहा बोलेरो चालक मौके से भाग गया. बताया जा रहा कि ट्रक का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है.

घटना हलिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग-135 पर ड्रमंडगंज घाटी के पास की है. घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में घायल 5 लोगों की हालत गंभीर है उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.

ब्रेक फेल होने से यात्रियों से भरी कार में टकराया ट्रक
ब्रेक फेल होने से यात्रियों से भरी कार में टकराया ट्रक

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्लाज से लोड ट्रक मध्य प्रदेश की तरफ से आ रहा था. ड्रमंडगंज के पास ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और दूसरी तरफ से आ रही कार से टकरा गया. टक्कर लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. दुर्घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: मंत्री के बेटे आशीष समेत तीन आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.