ETV Bharat / state

मिर्जापुर: पुलिस अधीक्षक समेत 15 कोरोना पॉजिटिव पाए गए - मिर्जापुर के एसपी कोरोना पॉजिटिव

मिर्जापुर जिले के एसपी भी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए. शाम को आई रिपोर्ट में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसमें पुलिस अधीक्षक का भी नाम है. अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 336 हो गई है.

पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 4:54 AM IST

मिर्जापुर: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार शाम 7 बजे आई रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक समेत एक साथ 15 लोग पॉजिटिव मिलने से जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 2090 पहुंच गई. इसमें से 1726 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. वहीं 28 की मौत हो चुकी है, जबकि 336 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

जनपद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई मेडिकल बुलेटिन के आधार पर जिले में 336 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 1726 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं, जो अपने अपने घर जा चुके हैं. प्रतिदिन 1000 से ज्यादा की संख्या में सैंपल लिए जा रहे हैं. एंटीजेन टेस्ट भी एक हजार से ज्यादा किया जा रहा है. सोमवार को 1561 लोगों के सैंपल ली गई है, वही एंटीजन टेस्ट भी 1045 लोगों की गई हैं. अब तक 86780 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 84099 की रिपोर्ट आ चुकी है. सोमवार को आए 1399 रिपोर्ट में 15 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक को लेकर सभी 11 स्थानों के लोग हैं. डीवीएल चुनार से तीन, गुरसंडी से दो, आवास विकास कालोनी से दो, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पथरा रसौंधी, बेलवन पड़री, बघेडा नई बस्ती चुनार, बैकुंठपुर चुनार, चकाई पुर मुहाना चुनार, डीवीएल डगमगपुर पंडरी और खमवा शक्तेशगढ़ से एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. अब करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जनपद में कुल 2090 पहुंच चुकी हैं. जिसमें से 346 एक्टिव केस हैं और 28 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में कंटेनमेंट जोन की बात की जाए तो कुल 138 हैं, जिसमें रूरल एरिया में 94 और अर्बन में 44 हैं.

यह भी पढे़ंः-मिर्जापुर के कुओं की नक्काशी के सामने महलों की वास्तुकला पड़ जाती है फीकी

मिर्जापुर: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार शाम 7 बजे आई रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक समेत एक साथ 15 लोग पॉजिटिव मिलने से जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 2090 पहुंच गई. इसमें से 1726 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. वहीं 28 की मौत हो चुकी है, जबकि 336 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

जनपद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई मेडिकल बुलेटिन के आधार पर जिले में 336 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 1726 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं, जो अपने अपने घर जा चुके हैं. प्रतिदिन 1000 से ज्यादा की संख्या में सैंपल लिए जा रहे हैं. एंटीजेन टेस्ट भी एक हजार से ज्यादा किया जा रहा है. सोमवार को 1561 लोगों के सैंपल ली गई है, वही एंटीजन टेस्ट भी 1045 लोगों की गई हैं. अब तक 86780 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 84099 की रिपोर्ट आ चुकी है. सोमवार को आए 1399 रिपोर्ट में 15 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक को लेकर सभी 11 स्थानों के लोग हैं. डीवीएल चुनार से तीन, गुरसंडी से दो, आवास विकास कालोनी से दो, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पथरा रसौंधी, बेलवन पड़री, बघेडा नई बस्ती चुनार, बैकुंठपुर चुनार, चकाई पुर मुहाना चुनार, डीवीएल डगमगपुर पंडरी और खमवा शक्तेशगढ़ से एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. अब करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जनपद में कुल 2090 पहुंच चुकी हैं. जिसमें से 346 एक्टिव केस हैं और 28 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में कंटेनमेंट जोन की बात की जाए तो कुल 138 हैं, जिसमें रूरल एरिया में 94 और अर्बन में 44 हैं.

यह भी पढे़ंः-मिर्जापुर के कुओं की नक्काशी के सामने महलों की वास्तुकला पड़ जाती है फीकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.