ETV Bharat / state

मिर्जापुर: लॉकडाउन के पहले दिन 103 वाहन सीज, 321 का किया चालान

यूपी के मिर्जापुर में लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती करने लगी है. यहां बुधवार को पुलिस ने घरों से बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने कुल 103 लोगों के वाहनों को सीज कर दिया. इसके साथ ही 321 लोगों के वाहनों का चालान भी किया.

लॉक डाउन के पहले दिन 103 वाहन सीज.
लॉक डाउन के पहले दिन 103 वाहन सीज.
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद कई लोग नहीं मान रहे हैं. इस पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी क्रम में मिर्जापुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को जनपद के विभिन्न थानों में लॉकडाउन के पहले दिन 103 वाहनों को सीज किया गया. इसके साथ ही 321 वाहनों का चालान भी किया गया है. गुरुवार से और ज्यादा सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा, घरों से बाहर पाए जाने पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.

लॉकडाउन के पहले दिन 103 वाहन सीज.


कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से पूरे भारत में 21 दिन के लॉकडाउन के पहले दिन जनपद में नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. लॉकडाउन के प्रथम दिन पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाया, लेकिन इसके बाद से फिर पुनरावृति की जाती है, तो ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने जानकारी दी कि अगर किसी को कोई सहायता चाहिए तो 102, 112, 108 टोल फ्री नंबर पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सहायता मांगने वालों को सहायता की जा रही है.

जिले में लॉकडाउन के पहले दिन जबरदस्त असर भी देखने को मिला. इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहे.

फिजूल में गाड़ी चलाने वालों पर बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई की है, अगले दिन और कड़ी कार्रवाई करेगी. यहां तक कि घर से बाहर पाए जाने पर बच्चे बुजुर्ग पर मुकदमा भी दर्ज कराने को कहा जा रहा है. यदि घर के अंदर नहीं रहते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसलिए लॉकडाउन के समय सब लोग अपने घरों के अंदर रहें, कोई बाहर न निकले.
-धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक

मिर्जापुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद कई लोग नहीं मान रहे हैं. इस पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी क्रम में मिर्जापुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को जनपद के विभिन्न थानों में लॉकडाउन के पहले दिन 103 वाहनों को सीज किया गया. इसके साथ ही 321 वाहनों का चालान भी किया गया है. गुरुवार से और ज्यादा सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा, घरों से बाहर पाए जाने पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.

लॉकडाउन के पहले दिन 103 वाहन सीज.


कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से पूरे भारत में 21 दिन के लॉकडाउन के पहले दिन जनपद में नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. लॉकडाउन के प्रथम दिन पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाया, लेकिन इसके बाद से फिर पुनरावृति की जाती है, तो ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने जानकारी दी कि अगर किसी को कोई सहायता चाहिए तो 102, 112, 108 टोल फ्री नंबर पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सहायता मांगने वालों को सहायता की जा रही है.

जिले में लॉकडाउन के पहले दिन जबरदस्त असर भी देखने को मिला. इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहे.

फिजूल में गाड़ी चलाने वालों पर बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई की है, अगले दिन और कड़ी कार्रवाई करेगी. यहां तक कि घर से बाहर पाए जाने पर बच्चे बुजुर्ग पर मुकदमा भी दर्ज कराने को कहा जा रहा है. यदि घर के अंदर नहीं रहते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसलिए लॉकडाउन के समय सब लोग अपने घरों के अंदर रहें, कोई बाहर न निकले.
-धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.