मिर्जापुर: पीड़ितों से मिलने के लिए धरने पर बैठी प्रियंका गांधी ने धरना खत्म कर दिया है. प्रियंका गेस्ट हाउस से निकलकर गाड़ी में बैठकर वाराणसी के लिए रवाना हो गईं है. प्रियंका रविवार से सोनभद्र गोलीकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए धरने पर बैठी थी.
सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को धरना खत्म कर दिया. वे शुक्रवार से मिर्जापुर के चुनार गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठी थीं. प्रियंका ने लोगों से गोलीकांड की जानकारी ली. हत्याकांड मामले में प्रिंयका गांधी ने कहा कि कांग्रेस मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये की मदद देगी. पीड़ितों से मिलने के बाद मेरा मकसद पूरा हुआ. इसके बाद उनका काफिला वाराणसी के लिए रवाना हो गया है.