ETV Bharat / state

मिर्जापुर: मकर संक्रांति के त्योहार पर मोदी पतंग की डिमांड - modi kite demand on festival

यूपी के मिर्जापुर जिले में मकर संक्रांति के त्योहार पर धूम मची हुई है. इस अवसर पर बाजारों में पतंगों की दुकानें सजी हुई हैं.

etv bharat
मकर संक्रांति के त्योहार पर मोदी पतंग की डिमांड
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: मकर संक्रांति के त्यौहार पर बाजारों में पतंगों की दुकानें सजी हुई है. जिले के कई इलाकों में पीएम मोदी की तस्वीरों वाली पतंगे बिक रही हैं. त्यौहार के अवसर पर इस बार मोदी की फोटो वाली पतंगें लोगों का खूब पसंद आ रहीं हैं.

मकर संक्रांति के त्योहार पर मोदी पतंग की डिमांड.

ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर रहीं मोदी की फोटो वाली पतंगें
मकर संक्रांति के त्यौहार पर बाजारों में पतंगों की धूम मची हुई है. त्योहार के इस अवसर पर 'कश्मीर क्रांति', 'मोदी है तो मुमकिन है' और 'जो बोला करके दिखया' जैसे स्लोगन लिखी हुई पतंगे ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं. मार्केट में पतंगों की डिमांड बढ़ने से दुकानदार काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें: मिर्जापुर: गरीब और असहायों के मसीहा बने जोखू राम, 2 सालों से प्रतिदिन खिला रहे खाना

मिर्जापुर: मकर संक्रांति के त्यौहार पर बाजारों में पतंगों की दुकानें सजी हुई है. जिले के कई इलाकों में पीएम मोदी की तस्वीरों वाली पतंगे बिक रही हैं. त्यौहार के अवसर पर इस बार मोदी की फोटो वाली पतंगें लोगों का खूब पसंद आ रहीं हैं.

मकर संक्रांति के त्योहार पर मोदी पतंग की डिमांड.

ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर रहीं मोदी की फोटो वाली पतंगें
मकर संक्रांति के त्यौहार पर बाजारों में पतंगों की धूम मची हुई है. त्योहार के इस अवसर पर 'कश्मीर क्रांति', 'मोदी है तो मुमकिन है' और 'जो बोला करके दिखया' जैसे स्लोगन लिखी हुई पतंगे ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं. मार्केट में पतंगों की डिमांड बढ़ने से दुकानदार काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें: मिर्जापुर: गरीब और असहायों के मसीहा बने जोखू राम, 2 सालों से प्रतिदिन खिला रहे खाना

Intro:मिर्जापुर में मकर संक्रांति के त्यौहार पर बाजारों में पतंगों की दुकानें सजी हुई है ।मकर संक्रांति के अवसर पर इस बार पतंगों में मोदी के पतंग की ज्यादा डिमांड है। मिर्ज़ापुर नगर के कई इलाकों में पीएम मोदी की तस्वीरों वाली पतंगे बिक रही हैं ।इन रंग-बिरंगी पतंगों में इस बार खास यह है कि इन पर पीएम मोदी की तस्वीरें भी छपी है। इन पर कश्मीर क्रांति मोदी है तो मुमकिन है और जो बोला करके दिखाएं जैसे नारे भी छापे गए हैं। दुकानदार काफी खुश हैं क्योंकि पतंगे हाथों हाथ बिक जा रही हैं। पतंग के दुकानों में भीड़ लगी हुई है ज्यादातर लोग मोदी पतंग पसंद कर रहे हैं।


Body:एक तरफ जहां देश में विपक्षी पार्टिया नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर मोदी का विरोध कर रहे है तो वही मकर संक्रांति के पर्व पर मोदी को पसंद किया जा रहा है।मार्केट में मोदी पतंग की मांग की जा रही है।मिर्जापुर में मोदी पतंग की धूम है मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग की बिक्री दुकानों पर बढ़ गई है। पतंगों में सिर्फ पीएम मोदी पतंग की धूम है। लोग दुकानों पर पहुंचकर मोदी पतंग खरीद रहे हैं सबसे अधिक कश्मीर क्रंति मोदी है तो मुमकिन है और जो बोला करके दिखाया जैसे पतंग की बिक्री हो रही है शहर में पेहटी चौराहा, पक्की सराय ,घंटाघर के मार्केट में जमकर मोदी पतंग लोग खरीद रहे हैं। पतंग खरीद रहे ग्राहकों का कहना है कि मोदी सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं मोदी अच्छे लगते हैं इसलिए हम लोग मोदी पतंग खरीद रहे हैं इस त्यौहार पर वह भी जिसमें लिखा है कश्मीर क्रांति मोदी है तो मुमकिन है और जो बोला वह करके दिखाया वाले ही पतंग खरीद रहे हैं। वही दुकानदार का कहना है कि ग्राहक सबसे ज्यादा मोदी पतंग का डिमांड कर रहे हैं वह हाथों हाथ बिक जा रही है मोदी को अभी भी लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं मोदी का जलवा बरकरार है मोदी पतंग ही डिमांड कर रहे हैं।

बाईट-राहुल दुबे-ग्राहक
बाईट-महेश -ग्राहक
बाईट-मोहम्मद अरशद-दुकानदार

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630


Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.