ETV Bharat / state

मिर्जापुरः 1 किलो चावल और 1 पैकेट दूध में 32 बच्चों को खिला दिया गया मिड डे मील

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित मझवां ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 1 किलो चावल में 32 बच्चों को मिड डे मील खिला दिया गया. मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए.

author img

By

Published : Feb 27, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

etv bharat
1 किलो चावल में 32 बच्चों को खाना.

मिर्जापुरः जिले में एक बार फिर प्राथमिक स्कूल में बच्चों के मिड डे मील में लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल मझवां ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 1 किलो चावल और 400 ग्राम दूध में 32 बच्चों को भोजन कराया गया. यह मामला सरकारी अधिकारी द्वारा स्कूल के निरीक्षण के दौरान सामने आया है. मामला संज्ञान में आते ही डीएम ने जांच के आदेश दिए.

1 किलो चावल में 32 बच्चों को खाना.

एक किलो चावल में 32 बच्चों को खाना
मामला मझवां ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरैनी का है, जहां 26 फरवरी को मिड डे मील भोजन की जांच करने मंडली समन्वयक राकेश कुमार तिवारी पहुंचे. स्कूल में बच्चों के लिए बन रहे भोजन की जानकारी की तो पता चला कि एक किलो चावल में 32 बच्चों को खाना खिलाया जाना है. वहीं 32 बच्चों को दूध बांटने के लिए महज एक पैकेट दूध लाया गया था. हालांकि रसोइया का कहना है कि दो किलो से ज्यादा चावल था और दूध के दो पैकेट थे.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: प्रधान की मनमानी के चलते बच्चों को नहीं मिल रहे दूध और फल

सख्त कार्रवाई के आदेश
निरीक्षण के दौरान मिली इस लापरवाही पर राकेश कुमार तिवारी ने अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा. खबर सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए.

लंबे समय से इस तरह की लापरवाही
मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीण भी आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों के मिड डे मील में लंबे समय से इस तरह की लापरवाही हो रही है. शिकायत करने के बाद भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. प्रधानाध्यापक आए दिन इस तरह की लापरवाही करते रहते हैं.

जांच के लिए पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी अजय चौधरी का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद जांच की गई. बच्चों को पैकेट वाला दूध नहीं दिया जाना चाहिए.

मिर्जापुरः जिले में एक बार फिर प्राथमिक स्कूल में बच्चों के मिड डे मील में लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल मझवां ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 1 किलो चावल और 400 ग्राम दूध में 32 बच्चों को भोजन कराया गया. यह मामला सरकारी अधिकारी द्वारा स्कूल के निरीक्षण के दौरान सामने आया है. मामला संज्ञान में आते ही डीएम ने जांच के आदेश दिए.

1 किलो चावल में 32 बच्चों को खाना.

एक किलो चावल में 32 बच्चों को खाना
मामला मझवां ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरैनी का है, जहां 26 फरवरी को मिड डे मील भोजन की जांच करने मंडली समन्वयक राकेश कुमार तिवारी पहुंचे. स्कूल में बच्चों के लिए बन रहे भोजन की जानकारी की तो पता चला कि एक किलो चावल में 32 बच्चों को खाना खिलाया जाना है. वहीं 32 बच्चों को दूध बांटने के लिए महज एक पैकेट दूध लाया गया था. हालांकि रसोइया का कहना है कि दो किलो से ज्यादा चावल था और दूध के दो पैकेट थे.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: प्रधान की मनमानी के चलते बच्चों को नहीं मिल रहे दूध और फल

सख्त कार्रवाई के आदेश
निरीक्षण के दौरान मिली इस लापरवाही पर राकेश कुमार तिवारी ने अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा. खबर सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए.

लंबे समय से इस तरह की लापरवाही
मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीण भी आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों के मिड डे मील में लंबे समय से इस तरह की लापरवाही हो रही है. शिकायत करने के बाद भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. प्रधानाध्यापक आए दिन इस तरह की लापरवाही करते रहते हैं.

जांच के लिए पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी अजय चौधरी का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद जांच की गई. बच्चों को पैकेट वाला दूध नहीं दिया जाना चाहिए.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.