मिर्जापुर: कोरोना की वजह से विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासनी मंदिर को शुक्रवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा. गुरुवार को मंदिर में व्यवस्था संचालन करने वाली विंध्य पंडा समाज द्वारा आम सभा में बैठक कर यह निर्णय लिया गया. मंगला आरती के बाद मां विंध्यवासिनी का मंदिर, मां अष्टभुजा का मंदिर, मां काली का मंदिर पूरी तरह से श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जाएगा.
कोरोना वायरस का असर प्रसिद्ध मंदिरों पर भी पड़ रहा है. विंध्याचल स्थित प्रसिद्ध मां विंध्यवासनी मंदिर को कोरोना वायरस के कारण अनिश्चितकाल तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. मंदिर को शुक्रवार सुबह 5 बजे मंगला आरती के बाद दर्शनार्थियों के लिए पूर्ण रूप से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा. मंदिर सिर्फ श्रृंगार आरती के लिए खोला जाएगा.
गुरुवार को मंदिर में व्यस्वथा संचालन करने वाली विंध्य पंडा समाज द्वारा आम सभा में बैठक कर यह निर्णय लिया गया. विंध्याचल में विंध्य पण्डा समाज द्वारा कोरोना वायरस पर बैठक बुलाई गयी थी. पण्डा समाज की आम सभा की इस बैठक में सर्वसम्मति से मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है.
इसे भी पढे़ं-विंध्याचल में दर्शनार्थियों को होटलों में मिल रहा सैनेटाइजर
जब तक इसका कोई समाधान या सरकार का निर्देश नहीं आ जाता है मंदिर पूरी तरह से बंद रहेगा. मंदिर में सिर्फ पुरोहित श्रृंगार और आरती पूजन के लिए जाएंगे.
पंकज द्विवेदी, अध्यक्ष, विंध्य पण्डा समाज