मिर्जापुर: कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने में पूरा सरकारी अमला लगा हुआ है. प्रशासन अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. ऐसे में शहर के लाल डिग्गी मोहल्ले में रहने वाले डॉक्टर जेके जायसवाल अलग से समय निकालकर लोगों का इलाज कर रहे हैं.
बदलते मौसम के कारण सर्दी-जुकाम से परेशान गरीब मरीजों को निशुल्क इलाज और दवा दे रहे हैं. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर लोगों को सलाह भी दे रहे हैं. डॉक्टर जेके जयसवाल अपना नंबर 9415257539 व्हाट्सएप के कई ग्रुपों में वायरल किये हैं, ताकि कोई भी कोरोना से घबराएं नहीं. यदि सर्दी जुखाम लगता है तो आप उनसे फोन पर सलाह ले सकते हैं या उनके यहां जाकर इलाज करा सकते हैं.
बदलते मौसम को लेकर भी इस समय सामान्य सर्दी खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही हैं. वहीं डॉक्टर जेके जयसवाल कहना है, कि इस समय कोरोना को लेकर लोगों में बड़ी भ्रांतियां चल रही हैं. जगह-जगह अस्पतालों के ओपीडी बंद कर दिए गए हैं, जिसकी वजह से गरीब मरीज बड़े अस्पतालों में खांसी सर्दी और जुखाम को डॉक्टरों को नहीं दिखा पा रहे हैं. इसी को लेकर वो 2 अप्रैल तक सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोगों का इलाज करेंगे, उन्हें मुफ्त में दवा देंगे साथ ही कोरोना के बचाव को लेकर उन्हें सलाह भी देंगे.
उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराए नहीं. लोगों से दूरी बना कर रहें. जो लोग बाहर से आ रहे हैं वह अपने आप को 14 दिन तक आइसलोसन में रखें. परिवार से भी दूर रहें, ज्यादा से ज्यादा साबुन से हाथ धोएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, मास्क का प्रयोग करें ताकि कोरोना से बचा जा सके.