मिर्जापुर: विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में नवरात्र मेला के पहले जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने 5 हजार सफाई कर्मियों के साथ स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया. डीएम ने पूरी टीम के साथ विंध्याचल की गलियों और सड़कों को साफ किया. विंध्याचल, कालीखोह और अष्टभुजा मंदिर को 12 सेक्टर में बांटकर वृहद पैमाने पर सफाई कराई जा रही है. इस अभियान में जनपद के सभी सफाई कर्मचारियों प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों की टीमें भी अपना सहयोग प्रदान करती नजर आईं.
स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत डीएम ने की सफाई
- आगामी 29 सितंबर से विंध्याचल धाम में नवरात्र मेला शुरू होने वाला है
- श्रद्धालु और भक्तों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने सफाई अभियान चलाया.
- जिलाधिकारी अनुराग पटेल और उनकी पूरी टीम ने विंध्याचल की गलियों और सड़कों को साफ किया.
- प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों की टीम भी इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करती नजर आईं.
- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक विंध्याचल धाम को 12 सेक्टरों में बांटा गया था.
- जिसमें जनपद के सभी 12 ब्लॉक के सफाई कर्मचारियों ने भी भाग लिया.