ETV Bharat / state

गलियां होंगी साफ, मिर्जापुर के सफाईकर्मियों को मिली 150 हत्थुगाड़ी - मिर्जापुर नगर पालिका परिषद

मिर्जापुर नगर पालिका परिषद के कर्मचारी अब वार्ड की संकरी गलियों में भी नियमित कूड़ा उठाने के लिए पहुंचेंगे. शहरवासियों की परेशानियों को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने 150 हत्थुगाड़ी खरीदी है.

etv bharat
हत्थुगाड़ी
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 9:46 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुरः बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने शहर के सभी 38 वार्डों की सफाई के लिए 150 हत्थुगाड़ियों को सफाईकर्मियों के बीच वितरित किया. जहां कूड़ा उठाने के लिए वाहन नहीं पहुंच पाते थे, उन संकरी गलियों में और संसाधनों के अभाव में सफाईकर्मी भी हाथ खड़े कर देते थे. अब इन हत्थुगाड़ी से मोहल्ले वालों को कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी.

सफाई कर्मियों को मिली 150 हत्थुगाड़ी.

सभी वार्डों के लिये दी गई है हत्थुगाड़ी
मिर्जापुर नगर की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए लाल डिग्गी स्थित नगर पालिका परिषद के जोनल कार्यालय पर 38 वार्डों के लिए हत्थुगाड़ी वितरित किया गया. प्रत्येक वार्डों के लिए यह हत्थुगाड़ी दी गई है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि 14वें वित्त योजना के अंतर्गत इसे खरीदा गया है. मोहल्ले के लोगों की शिकायत रहती थी कि वहां गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है. झाड़ू लगाकर सफाईकर्मी नदारद हो जाते हैं.

यह भी पढे़ंः-मिर्जापुर: मकर संक्रांति के त्योहार पर मोदी पतंग की डिमांड

स्वच्छता में शहरवासी दें सहयोग
मनोज जायसवाल ने कहा कि अब यह हत्थुगाड़ी तंग गलियों में पहुंचकर समय से कूड़ा उठाएंगे और नगर को साफ करने में सहयोगी बनेंगे. साथ ही शहरवासियों से अपील की है कि स्वच्छता का महीना चल रहा है. शहरवासी ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता में सहयोग करें. समय से कूड़ा घर से निकाल कर सफाईकर्मियों को दें, जिससे स्वच्छता में मिर्जापुर का भी स्थान हासिल हो और स्वच्छ मिर्जापुर हो सके.

मिर्जापुरः बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने शहर के सभी 38 वार्डों की सफाई के लिए 150 हत्थुगाड़ियों को सफाईकर्मियों के बीच वितरित किया. जहां कूड़ा उठाने के लिए वाहन नहीं पहुंच पाते थे, उन संकरी गलियों में और संसाधनों के अभाव में सफाईकर्मी भी हाथ खड़े कर देते थे. अब इन हत्थुगाड़ी से मोहल्ले वालों को कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी.

सफाई कर्मियों को मिली 150 हत्थुगाड़ी.

सभी वार्डों के लिये दी गई है हत्थुगाड़ी
मिर्जापुर नगर की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए लाल डिग्गी स्थित नगर पालिका परिषद के जोनल कार्यालय पर 38 वार्डों के लिए हत्थुगाड़ी वितरित किया गया. प्रत्येक वार्डों के लिए यह हत्थुगाड़ी दी गई है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि 14वें वित्त योजना के अंतर्गत इसे खरीदा गया है. मोहल्ले के लोगों की शिकायत रहती थी कि वहां गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है. झाड़ू लगाकर सफाईकर्मी नदारद हो जाते हैं.

यह भी पढे़ंः-मिर्जापुर: मकर संक्रांति के त्योहार पर मोदी पतंग की डिमांड

स्वच्छता में शहरवासी दें सहयोग
मनोज जायसवाल ने कहा कि अब यह हत्थुगाड़ी तंग गलियों में पहुंचकर समय से कूड़ा उठाएंगे और नगर को साफ करने में सहयोगी बनेंगे. साथ ही शहरवासियों से अपील की है कि स्वच्छता का महीना चल रहा है. शहरवासी ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता में सहयोग करें. समय से कूड़ा घर से निकाल कर सफाईकर्मियों को दें, जिससे स्वच्छता में मिर्जापुर का भी स्थान हासिल हो और स्वच्छ मिर्जापुर हो सके.

Intro:मिर्जापुर नगर पालिका परिषद के कर्मचारी अब वार्ड की तंग गलियों में भी नियमित कूड़ा उठाने के लिए पहुंचेंगे ।शहरवासियों की परेशानियों को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने 150 हत्थुगाडी खरीदी है। सभी 38 वार्डों में हत्थुगाडी को नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सफाई कर्मियों को दिया है। जहां कूड़ा उठाने के लिए वाहन नहीं पहुंच पाते थे तंग गलियों में और संसाधनों के अभाव में सफाई कर्मी भी हाथ खड़े कर देते थे अब इन हत्थुगाडी से मोहल्ले वालों को कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी।


Body:मिर्ज़ापुर नगर की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए लाल डिग्गी स्थित नगर पालिका परिषद के जोनल कार्यालय पर 38 वार्डों के लिए हत्थुगाडी वितरित किया गया।हत्थुगाडी का वितरण नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनोज जयसवाल ने किया। प्रत्येक वार्डों के लिए यह हत्थुगाडी दिया गया है। 150 हत्थुगाडी 38 वार्डो के सफाई नायकों को दिया गया । वही नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि 14वें वित्त योजना के अंतर्गत इसे खरीदा गया है मोहल्ले के लोगों की शिकायत रहती थी कि वहां गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है झाड़ू लगाकर सफाई कर्मी नदारद हो जाते हैं उसी क समस्या को दूर करने के लिए अब यह हत्थुगाडी तंग गलियों में पहुंचकर समय से कूड़ा उठाएंगे और नगर को साफ करने में सहयोगी बनेगे। साथ ही शहरवासियों से अपील की है कि स्वच्छता का महीना चल रहा है शहरवासी ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता में सहयोग करें समय से कूड़ा घर से निकाल कर सफाई कर्मियों को दें जिससे स्वच्छता में मिर्जापुर का भी स्थान हासिल हो और स्वच्छ मिर्जापुर हो।

बाईट-मनोज जायसवाल-नगर पालिका परिषद-अध्यक्ष


जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630


Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.