मेरठ: जनपद में सड़क पर चलते-चलते युवक को छींक आई और वो मर गया. इसक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि छींक आने के बाद युवक अपना गला पकड़कर थोड़ी दूर चला और रास्ते में ही जमीन पर गिर गया.
स्थानीय लोगों ने बताय कि युवक को अचानक हार्टअटैक आया और कुछ ही सेकेंड में उसकी मौत हो गई. युवक के साथ रास्ते में तीन दोस्त भी चल रहे थे. लेकिन वो तीनों नहीं समझ पाए कि माजरा क्या है. यह पूरी घटना रास्ते में एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद (Youth sneezed died in Meerut) हो गई.
वीडियो में दिख रहा है कि एक गली है और रात का समय है. जिसमें 4 दोस्त साथ-साथ चल रहे हैं. चारों दोस्त आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. एक दूसरे के गले में हाथ डाले चारों दोस्त चल रहे हैं. लेकिन तभी एक दोस्त को अचानक छींक आती है. छींक आने के बाद युवक को गले में कुछ समस्या महसूस होती है. इसलिए, वह अपना गला पकड़कर थोड़ी ही दूर चल पाता है. उसके बाद जमीन पर गिर पड़ता है. साथ चल रहे तीनों दोस्त समझ नहीं पाए कि उसे क्या हुआ है. तीनों दोस्त युवक के हाथ पैर मलकर उसे उठाने की कोशिश करते हैं. लेकिन युवक नहीं उठता है. तीनों दोस्तों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट जाते हैं. उसके बाद युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है. वहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं. यह घटना किदवई नगर गली नंबर 3 है. वीडियो 2 दिसंबर की रात करीब साढ़े दस बजे का है.
सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया था. वीडियो की जांच कराई गई तो पता चला वीडियो (Meerut Live video of death) 2 दिन पहले का है. युवक कुछ दिनों से बीमार रहता था, जिसकी वजह से लगता है कि उसकी मौत हुई है. परिजनों ने मौत के बाद उसको दफना दिया है. युवक का नाम जुबैर बताया जा रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें- मेरठ में लाश करेगी पर्दाफाश, महिला का शव कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा