मेरठ: इंचौली थाना क्षेत्र के गांव अंदावली निवासी अनुज (22) देर रात गांव के ही विनीत और अन्य दोस्तों के साथ बैठा था. ग्रामीणों का कहना है कि चारों आपस में हंसी मजाक कर रहे थे. इसी दौरान तमंचे से गोली चल गई, जो अनुज के सिर में जा लगी. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अनुज को लेकर एक प्राइवेट अस्पताल गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
चार दोस्तों से पुलिस कर रही पूछताछ
घटना की सूचना पर एएसपी अखिलेश भदौरिया मौके पर पहुंचे. पुलिस ने अनुज के चार दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. एक अन्य दोस्त अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि उसे भी जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर घटना की जांच की जाएगी. गोली किसने चलायी, इसकी भी जांच की जा रही है.
चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया
अंदावली गांव में हुई इस घटना के बाद एसएसपी अजय साहनी ने लावड़ चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सोमनाथ राय को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है. फरवरी में विनीत ने एक रेस्टोरेंट संचालक पर जानलेवा हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई न करते हुए पीड़ित पक्ष पर समझौते का दबाव बनाया था. एसएसपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच बैठा दी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.