ETV Bharat / state

मेरठ: कैली गांव का युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, आधा गांव किया सील

मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र स्थित कैली गांव में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक की रिपोर्ट शुक्रवार देर रात मिलने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर लिया गया है. युवक कोरोना संदिग्ध के जनाजे में शामिल हुआ था.

कैली प्राथमिक विद्यालय
कैली प्राथमिक विद्यालय
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 11:16 PM IST

मेरठः दौराला थाना क्षेत्र के कैली गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक को मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं शनिवार को युवक के संपर्क में आए 120 लोगों को गांव के ही सरकारी स्कूल में क्वारंटाइन कर दिय गया. क्वारंटाइन लोगों में एक महिला भी शामिल है, जिसका बच्चा अभी 15 दिन का है. पुलिस ने आधे गांव को सील करते हुए लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की है.

कोरोना संदिग्ध के जनाजे में शामिल हुआ था युवक
कैली गांव का जो युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. वह मुजफ्फरनगर के खतौली कसबे में एक कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद उसके जनाजे में शामिल हुआ था. खतौली में मृत युवक की रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव आयी थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी लोगों से संपर्क साधा जो उसके जनाजे में शामिल हुए थे. उनकी ट्रैवल हिस्ट्री चेक की गई तो पता चला कैली गांव से भी कुछ रिश्तेदार जनाजे में शामिल हुए थे. ऐसे 18 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे.

51 लोगों के लिए गए सैंपल
शनिवार को क्वारंटाइन किये 102 लोगों में से 51 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सीओ जितेंद्र सरगम और थाना प्रभारी जनक सिंह चौहान ने गांव में पहुंच कर गांव के उस हिस्से को सील कर दिया, जिस क्षेत्र में रहने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था.

हॉटस्पॉट एरिया में ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. गांव के अन्य ग्रामीणों से भी घर पर रहने की अपील की गई है. अब पूरे गांव को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

मेरठः दौराला थाना क्षेत्र के कैली गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक को मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं शनिवार को युवक के संपर्क में आए 120 लोगों को गांव के ही सरकारी स्कूल में क्वारंटाइन कर दिय गया. क्वारंटाइन लोगों में एक महिला भी शामिल है, जिसका बच्चा अभी 15 दिन का है. पुलिस ने आधे गांव को सील करते हुए लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की है.

कोरोना संदिग्ध के जनाजे में शामिल हुआ था युवक
कैली गांव का जो युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. वह मुजफ्फरनगर के खतौली कसबे में एक कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद उसके जनाजे में शामिल हुआ था. खतौली में मृत युवक की रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव आयी थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी लोगों से संपर्क साधा जो उसके जनाजे में शामिल हुए थे. उनकी ट्रैवल हिस्ट्री चेक की गई तो पता चला कैली गांव से भी कुछ रिश्तेदार जनाजे में शामिल हुए थे. ऐसे 18 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे.

51 लोगों के लिए गए सैंपल
शनिवार को क्वारंटाइन किये 102 लोगों में से 51 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सीओ जितेंद्र सरगम और थाना प्रभारी जनक सिंह चौहान ने गांव में पहुंच कर गांव के उस हिस्से को सील कर दिया, जिस क्षेत्र में रहने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था.

हॉटस्पॉट एरिया में ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. गांव के अन्य ग्रामीणों से भी घर पर रहने की अपील की गई है. अब पूरे गांव को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.