ETV Bharat / state

मेरठ: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप - a man dead in suspicious condition in meerut

मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की सदनपुरी बस्ती निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव घर में ​ही मिला. परिजनों ने युवक और उसके साथी के खिलाफ युवक की पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 10:57 PM IST

मेरठ: जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की सदनपुरी बस्ती निवासी 20 वर्षीय मोनू, पुत्र जयप्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव घर में ​ही मिला. परिजनों ने युवक और उसके साथी के खिलाफ युवक की पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही जांच पड़ताल के बाद घटना का खुलासा किया जाएगा.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
परिजनों ने दोस्तों पर लगाया पीटकर हत्या करने का आरोप
जानकारी के अनुसार मोनू मजदूरी करता था. मोनू की बहन ने बताया कि मंगलवार की शाम उसके भाई को गौरव उर्फ काकू अपने एक अन्य साथी के साथ ले कर गया था. रात में वह पड़ोस में ही अपनी दादी के पास चली गई थी. सुबह जब वह वापस घर लौटी और मकान के अंदर गई तो वहां उसके भाई का शव पड़ा था.
मौके पर पहुंची पुलिस
शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. मृतक की बहन नैना ने गौरव और उसके साथी पर पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर, जांच में जुटी है.

एक युवक घर में मृत हालत में मिला. परिजनों ने युवक के दोस्तों पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-अजय साहनी, एसएसपी

मेरठ: जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की सदनपुरी बस्ती निवासी 20 वर्षीय मोनू, पुत्र जयप्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव घर में ​ही मिला. परिजनों ने युवक और उसके साथी के खिलाफ युवक की पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही जांच पड़ताल के बाद घटना का खुलासा किया जाएगा.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
परिजनों ने दोस्तों पर लगाया पीटकर हत्या करने का आरोप
जानकारी के अनुसार मोनू मजदूरी करता था. मोनू की बहन ने बताया कि मंगलवार की शाम उसके भाई को गौरव उर्फ काकू अपने एक अन्य साथी के साथ ले कर गया था. रात में वह पड़ोस में ही अपनी दादी के पास चली गई थी. सुबह जब वह वापस घर लौटी और मकान के अंदर गई तो वहां उसके भाई का शव पड़ा था.
मौके पर पहुंची पुलिस
शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. मृतक की बहन नैना ने गौरव और उसके साथी पर पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर, जांच में जुटी है.

एक युवक घर में मृत हालत में मिला. परिजनों ने युवक के दोस्तों पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-अजय साहनी, एसएसपी

Intro:मेरठ: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया पीटकर हत्या करने का आरोप
मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की सदनपुरी बस्ती निवासी 20 वर्षीय मोनू पुत्र जयप्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर में ​ही मिला। परिजनों ने युवक और उसके साथी पर युवक की पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही जांच पड़ताल के बाद घटना का खुलासा किया जाएगा।
Body:जानकारी के अनुसार मोनू मजदूरी करता था। मोनू की बहन रैना ने बताया कि मंगलवार की शाम उसके भाई को गौरव उर्फ काकू अपने एक अन्य साथी के साथ घर से बुलाकर ले गया था। रात में वह पड़ोस में ही अपनी दादी के पास चली गई थी। सुबह जब वह वापस घर लौटी और मकान के अंदर गई तो वहां उसके भाई का शव पड़ा था। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। युवक की बहन नैना ने गौरव और उसके साथी पर युवक की पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों का यह भी कहना है कि मोनू की हत्या कहीं ओर कर शव यहां लाकर फेंका गया है।
Conclusion:इस मामले में एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। शरीर पर अभी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बाइट-अजय साहनी, एसएसपी

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.