मेरठ : भले ही गाहे बगाहे सत्ताधारी दल के नेता व मंत्री कांग्रेस के नेताओं पर सियासी हमले बोलते रहे हों, आलोचना करते हों. लेकिन योगी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व जवाहरलाल नेहरू को न सिर्फ महापुरुष बताया बल्कि अन्य नेताओं का नाम जोड़ते हुए उनके आदर्शों पर चलने की अपील भी कर डाली.
दरअसल, प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण व पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने गुरुवार को मेरठ में एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेसी नेता मनमोहन सिंह समेत देश के प्रथम प्रधानमंत्री रहे जवाहरलाल नेहरू के सपनों को साकार करने की अपील मंच से कर डाली.
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति शिरकत करने पहुंचे थे. युवाओं से संवाद स्थापित करते हुए मंत्री ने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सपनों को साकार करने की बात कही.
यह भी पढ़ें : पश्चिम में शिवपाल की रथयात्रा: इस सियासत से किसको नुकसान और किसको हो रहा फायदा
मंत्री ने कहा कि स्वच्छता को हर घर में युवा अलख जगाएं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी से लेकर मोदी व नेहरूजी से लेकर मनमोहन सिंह तक जितने भी इन सभी के सपने हैं उन्हें पूरा कीजिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जितने भी महापुरुषों ने देश की आजादी के लिए अपना योगदान दिया, सभी के सपने को साकार करने को युवा आगे आएं.
पूर्व के बयानों पर उन्होंने अपनी सफाई भी दी. वहीं, उन्होंने गैर भाजपा शासित राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में पेट्रोल 103 रुपया प्रति लीटर है जबकि पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली में कीमत यूपी से ज्यादा है.
जब उनसे इस तुलना के बारे में बात की गई तो मंत्री ने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वो सिर्फ मीडिया बंधुओं को अवगत करा रहे हैं. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी पेश की. मंत्री ने कहा कि उन्होंने देश में जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, सभी के लिए कहा है.