ETV Bharat / state

योगी 2022 में गोरखपुर चले जाएं, इसी प्लान पर लगी है रालोद-सपा : त्रिलोक त्यागी

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि योगी 2022 में गोरखपुर वापस चले जाएं, उसी प्लान पर राष्ट्रीय लोकदल लगा हुआ है. प्रदेश में एक के बाद एक हुए घटनाक्रमों पर उन्होंने कहा कि क़ानून व्यवस्था के नाम पर यूपी में जीरो बटा लड्डू है.

योगी 2022 में गोरखपुर चले जाएं, इसी प्लान पर लगी है रालोद-सपा : त्रिलोक त्यागी
योगी 2022 में गोरखपुर चले जाएं, इसी प्लान पर लगी है रालोद-सपा : त्रिलोक त्यागी
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 6:59 PM IST

मेरठ : ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिलोक त्यागी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि पार्टी को सपा गठबंधन से सम्मानजनक सीट मिलेंगी. कितनी मिलेंगी, इसकी जल्द घोषणा हो जाएगी.

पार्टी महासचिव ने कहा कि योगी 2022 में गोरखपुर वापस चले जाएं, उसी प्लान पर राष्ट्रीय लोकदल लगा हुआ है. प्रदेश में एक के बाद एक हुए घटनाक्रमों पर उन्होंने कहा कि क़ानून व्यवस्था के नाम पर यूपी में जीरो बटा लड्डू है.

योगी 2022 में गोरखपुर चले जाएं, इसी प्लान पर लगी है रालोद-सपा : त्रिलोक त्यागी

बता दें कि 2022 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यूपी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. चुनावों से पहले जनता से कनेक्ट होने को सभी दल अपने-अपने स्तर से प्लान बना रहे हैं. पश्चिमी यूपी में राष्ट्रीय लोकदल भी अपनी पकड़ मजबूत करने को लगातार यहां सक्रिय है. ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी से खास बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि इस बार बदलाव की बयार है. यूपी में परिवर्तन होगा.

बताया कि पार्टी 31 अक्टूबर को देश के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर संकल्प पत्र जारी करेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में जहां-जहां वर्तमान में माहौल खराब हुआ है, राष्ट्रीय लोकदल वहां-वहां भाईचारा स्थापित करने को सम्मेलन कर रही है. आगे भी करेगी.

कहा कि रालोद ने एक ऐसा एप तैयार किया है जिसमें अलग-अलग वर्गों से हम राय मांग रहे हैं. कहा जा रहा है कि समाज के तमाम वर्गों के बुद्धिजीवी राय दें कि वो प्रदेश में क्या बदलाव चाहते हैं. उसी के आधार पर पार्टी इस बार घोषणा पत्र तैयार कर रही है.

यह भी पढ़ें : अब जिनकी शादियां होंगी ईको फ्रेंडली, उनको यहां किया जाएगा सम्मानित...जानिए पूरी खबर

पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि सभी वर्गों द्वारा सुझाए गए संकल्प पत्र के साथ आगामी नवंबर और दिसंबत माह में राष्ट्रीय लोकदल के नेता कार्यकर्ता गांव-गांव व शहर-शहर जाएंगे.

पार्टी महासचिव ने कहा कि वो चाहते हैं कि योगी 2022 में गोरखपुर वापिस चले जाएं. उसी प्लान पर राष्ट्रीय लोकदल लगा हुआ है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी उसी पर कार्य कर रहे हैं. बताया कि पार्टी की महानदल समेत कुछ अन्य दलों से भी गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है.

7 अक्टूबर से जयंत चौधरी रैलियां कर ही रहे हैं. खासतौर से पश्चिमी यूपी में 20 रैलियां पार्टी अध्यक्ष के द्वारा 30 अक्टूबर तक कर ली जाएंगी. रालोद के वरिष्ठ नेता व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी का कहना है कि क्योंकि पश्चिमी यूपी में पार्टी अधिक मजबूत है, इस लिए सबसे पहले पार्टी पश्चिम में अपनी पकड़ को मजबूत कर रही है.

उन्होंने बताया कि वो खुद प्रदेशभर में अलग-अलग जिलों में सम्मेलन कर रहे हैं. कहा कि कृषि कानून बनने से पहले दो राज्यों में एक उद्योगपति ने वेयरहाउस बना दिए थे. उन्होंने सत्ताधारी दल पर तंज कसते हुए कहा कि आधुनिकता के खिलाफ कोई है तो वो बीजेपी ही है. रालोद नेता ने दावा किया कि आम किसान और आम जनता भारतीय जनतापार्टी के खिलाफ़ हो गई है.

मेरठ : ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिलोक त्यागी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि पार्टी को सपा गठबंधन से सम्मानजनक सीट मिलेंगी. कितनी मिलेंगी, इसकी जल्द घोषणा हो जाएगी.

पार्टी महासचिव ने कहा कि योगी 2022 में गोरखपुर वापस चले जाएं, उसी प्लान पर राष्ट्रीय लोकदल लगा हुआ है. प्रदेश में एक के बाद एक हुए घटनाक्रमों पर उन्होंने कहा कि क़ानून व्यवस्था के नाम पर यूपी में जीरो बटा लड्डू है.

योगी 2022 में गोरखपुर चले जाएं, इसी प्लान पर लगी है रालोद-सपा : त्रिलोक त्यागी

बता दें कि 2022 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यूपी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. चुनावों से पहले जनता से कनेक्ट होने को सभी दल अपने-अपने स्तर से प्लान बना रहे हैं. पश्चिमी यूपी में राष्ट्रीय लोकदल भी अपनी पकड़ मजबूत करने को लगातार यहां सक्रिय है. ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी से खास बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि इस बार बदलाव की बयार है. यूपी में परिवर्तन होगा.

बताया कि पार्टी 31 अक्टूबर को देश के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर संकल्प पत्र जारी करेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में जहां-जहां वर्तमान में माहौल खराब हुआ है, राष्ट्रीय लोकदल वहां-वहां भाईचारा स्थापित करने को सम्मेलन कर रही है. आगे भी करेगी.

कहा कि रालोद ने एक ऐसा एप तैयार किया है जिसमें अलग-अलग वर्गों से हम राय मांग रहे हैं. कहा जा रहा है कि समाज के तमाम वर्गों के बुद्धिजीवी राय दें कि वो प्रदेश में क्या बदलाव चाहते हैं. उसी के आधार पर पार्टी इस बार घोषणा पत्र तैयार कर रही है.

यह भी पढ़ें : अब जिनकी शादियां होंगी ईको फ्रेंडली, उनको यहां किया जाएगा सम्मानित...जानिए पूरी खबर

पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि सभी वर्गों द्वारा सुझाए गए संकल्प पत्र के साथ आगामी नवंबर और दिसंबत माह में राष्ट्रीय लोकदल के नेता कार्यकर्ता गांव-गांव व शहर-शहर जाएंगे.

पार्टी महासचिव ने कहा कि वो चाहते हैं कि योगी 2022 में गोरखपुर वापिस चले जाएं. उसी प्लान पर राष्ट्रीय लोकदल लगा हुआ है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी उसी पर कार्य कर रहे हैं. बताया कि पार्टी की महानदल समेत कुछ अन्य दलों से भी गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है.

7 अक्टूबर से जयंत चौधरी रैलियां कर ही रहे हैं. खासतौर से पश्चिमी यूपी में 20 रैलियां पार्टी अध्यक्ष के द्वारा 30 अक्टूबर तक कर ली जाएंगी. रालोद के वरिष्ठ नेता व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी का कहना है कि क्योंकि पश्चिमी यूपी में पार्टी अधिक मजबूत है, इस लिए सबसे पहले पार्टी पश्चिम में अपनी पकड़ को मजबूत कर रही है.

उन्होंने बताया कि वो खुद प्रदेशभर में अलग-अलग जिलों में सम्मेलन कर रहे हैं. कहा कि कृषि कानून बनने से पहले दो राज्यों में एक उद्योगपति ने वेयरहाउस बना दिए थे. उन्होंने सत्ताधारी दल पर तंज कसते हुए कहा कि आधुनिकता के खिलाफ कोई है तो वो बीजेपी ही है. रालोद नेता ने दावा किया कि आम किसान और आम जनता भारतीय जनतापार्टी के खिलाफ़ हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.